सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले कैंडिडे्टस के लिए देशभर में हजारों नौकरियां निकली हुई हैं। आपको सिर्फ तय करना है कि आपकी पढ़ाई और एक्सपीरिएंस के मुताबित कौन से विभाग में किस पर नौकरी अच्छी रहेगी। यहां आप जानेंगे कि बैंक, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस, प्रशासन समेत किन किन विभागों में सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here

दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल (हरियाणा) ने प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। तमिलनाडु एजुकेशन सर्विस में लेक्‍चरर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधिकारिक अधिसूचना द्वारा कुल 1,060 पदों का विज्ञापन किया गया है। कर्नाटक बैंक में लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

10:40 (IST)25 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: एम्स भोपाल भर्ती 2020

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भोपाल ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10:12 (IST)25 Jan 2020
MWRD बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार MWRD बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 के लिए 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

09:14 (IST)25 Jan 2020
MWRD बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए।
MWRD बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 आयु सीमा - 18 से 37 वर्ष (आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को सरकार के मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट मिलेगी)

08:58 (IST)25 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख और पद

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 31 जनवरी 2020
MWRD बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 पदों की डिटेल्स
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 150 पद
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - 50 पद

08:35 (IST)25 Jan 2020
MWRD बिहार भर्ती 2020

लघु जल संसाधन विभाग (MHRD), बिहार ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

08:03 (IST)25 Jan 2020
IIBF Recruitment 2020: एग्जिक्‍यूटिव पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस में जूनियर एग्जिक्‍यूटिव के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करें।

07:51 (IST)25 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic के माध्यम से 22 जनवरी से 20 फरवरी 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।

07:34 (IST)25 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: रक्षा कार्मिकों की विधवाएं

एसएससीडब्ल्यू (नॉन टेक) (नॉन यूपीएससी) - किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए।
SSCW (टेक) - किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बीई/बीटेक।

07:12 (IST)25 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में उत्तीर्ण किया है या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के आखिरी साल में पढ़ने वाले उम्मीदवारों को 01 अक्टूबर 2020 तक पास होने का प्रमाण प्रस्तुत करना जरूरी है।

06:54 (IST)25 Jan 2020
SSC (टेक) के लिए 26 महिलाएं - 14 पद

आर्कीटेक्चर / बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी -1
मेकेनिकल- 2
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स - 2
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इनफार्मेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / सैटेलाइट कम्युनिकेशन - 3
कंप्यूटर एससी एवं इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / एमएससी कम्प्यूटर साइंस - 3
रक्षा कर्मियों की विधवाएँ- 2 पद
एसएससी (डब्ल्यू) टेक - 1
एसएससी (डब्ल्यू) (नॉन-टेक्निकल) (नॉन-UPSC) - 1

06:39 (IST)25 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: एसएससी (टेक) के लिए 55 पुरुष- 175 पद

• सिविल - 42
• मैकेनिकल - 14
• इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स - 17
• कंप्यूटर एससी और इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी - 58
• इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन / इनफार्मेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / सैटेलाइट कम्युनिकेशन - 21
• इलेक्ट्रॉनिक्स - 2
• ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स - 2
• फाइबर ऑप्टिक्स - 2
• माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव - 2
• प्रोडक्शन इंजीनियरिंग - 2
•आर्कीटेक्चर - 3
• बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी - 2
• एरोनॉटिकल - 2
• बैलिस्टिक्स - 2
• एवियोनिक्स - 2
• एयरोस्पेस - 2

06:22 (IST)25 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: आवेदन की ये है पहली शर्त

योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और रक्षा कार्मिकों की विधवाओं से 20 फरवरी 2020 तक Indian Army SSC Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

06:14 (IST)25 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: सेना में नौकरी

भारतीय सेना ने 55वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष (अक्टूबर 2020) और 26वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला पाठ्यक्रम (अक्टूबर 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

22:20 (IST)24 Jan 2020
Indian Navy Admit Card 2020: SSR/AA परीक्षा के एडमिट कार्ड joinindianavy.gov.in. पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

भारतीय नौसेना ने शुक्रवार (24 जनवरी 2020) को आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) की परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianavy.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

21:48 (IST)24 Jan 2020
FCI Phase 3 Admit Card 2020: 4000 से ज्यादा वैकेंसी, देखें विवरण

21:15 (IST)24 Jan 2020
FCI Phase 3 Admit Card 2020: 09 जनवरी 2020 को जारी हुए थे फेज-2 के फाइनल रिजल्ट

निगम FCI फेज-3 2020 के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (document verification, DV) की प्रक्रिया आयोजित कराने जा रहा है। उम्मीदवार FCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि फेज-2 के फाइनल रिजल्ट 09 जनवरी 2020 को जारी हो चुके हैं।

20:30 (IST)24 Jan 2020
FCI Phase 3 Admit Card 2020: इन पदों की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India, FCI) ने जूनियर इंजीनियर (JE), जेई (इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल), एजी -2 (हिंदी), एजी 3 (सामान्य), एजी 3 (टेक्निकल) के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए फेज-3 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट FCI.i.e.fci.gov.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

20:16 (IST)24 Jan 2020
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020: wr.indianrailways.gov.in से करें ऑनलाइन अप्लाई, आखिरी तारीख 6 फरवरी

आवेदन करने के लिए सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 100/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करने वाले इच्‍छुक उम्‍मीदवार 06 फरवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

19:33 (IST)24 Jan 2020
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020: 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

10वीं पास ITI डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 06 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। ये सभी योग्‍यताएं रखने वाले उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

19:06 (IST)24 Jan 2020
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020: 3000 से ज्यादा पदों पर रिक्तियां, देखें कहां-कहां मिलेगी नौकरी

मुंबई डिवीजन 792, दाहोद कार्यशाला 187, अहमदाबाद डिवीजन 603, पर्ल वर्कशॉप 396, रतलाम डिवीजन 455, बड़ौदा डिवीजन 489, भावनगर डिवीजन 157, राजकोट डिवीजन 140, महालक्ष्मी कार्यशाला 64, भावनगर वर्कशॉप 73, साबरमती वर्कशॉप 86, हेड क्वार्टर ऑफिस (मुख्यालय कार्यालय) 66- कुल रिक्तियों की संख्यां- 3,553

18:33 (IST)24 Jan 2020
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020: रेलवे में यहां हैं अपरेंटिस पदों पर वैकेंसी

वेस्‍टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा तय समयावधि में आवेदन करें।

18:02 (IST)24 Jan 2020
IIT Jammu Assistant Recruitment 2020: कुल 14 पदों पर 39 रिक्तियां, यहां देखें विवरण

IIT जम्मू में कुल 14 पदों पर 39 रिक्तियां हैं, जिनमें रजिस्ट्रार: 01 पद, साइंटिफिक ऑफिसर: 01 पद, टेक्निकल ऑफिसर: 02 पद, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 01 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 01 पद, जूनियर टेक्निकल सुप्रिनटेन्डेंट (JTS): 16 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल): 01 पद, सहायक सिक्योरिटी, फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर: 01 पद, असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर: 01 पद, केयरटेकर-कम-मैनेजर: 01 पद, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट (SLA): 04 पद, सीनियर असिस्टेंट: 05 पद , जूनियर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट: 01 पद और जूनियर असिस्टेंट: 03 पद शामिल हैं।

17:36 (IST)24 Jan 2020
IIT Jammu Assistant Recruitment 2020: सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों वैकेंसी

आईआईटी जम्मू में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू ने सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.apply.iitjammu.ac.in विजिट कर सकते हैं।

16:43 (IST)24 Jan 2020
SBI SO Recruitment 2020: इन उम्मीदवारों से नहीं लिया जाएगा कोई आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के आवेदन शुल्क 750 रुपए है जबकि एससी / एसटी / फिजिकल हैंडीकैप उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या केवल ऑफलाइन शुल्क भुगतान मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

16:11 (IST)24 Jan 2020
SBI SO Recruitment 2020: इन पदों पर निकली हैं वैकेंसी, देखें विवरण

एसबीआई में कुल 106 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें उप प्रबंधक कानून 45, क्लर्क आर्मर 29, वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (डेटा विश्लेषक) 01, वरिष्ठ कार्यकारी (सांख्यिकी) 01, रक्षा बैंकिंग सलाहकार (नौसेना और वायु सेना) 02, सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार 02, मानव संसाधन विशेषज्ञ (भर्ती) 01, प्रबंधक (डेटा साइंटिस्ट)% 10, डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) 10 और डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) 05 पद शामिल हैं।

15:31 (IST)24 Jan 2020
SBI SO Recruitment 2020: इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखें खास ख्याल

आवेदन भरने की शुरुआत- 23 जनवरी 2020
आवेदन भरने की आखिरी तारीख- 12 फरवरी 2020
परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 12 फरवरी 2020
परीक्षा की तारीख- मार्च 2020
एडमिट कार्ड कब जारी हो सकते हैं- फरवरी 2020

15:01 (IST)24 Jan 2020
SBI SO Recruitment 2020: बैंक में नौकरी पाने का अच्छा मौका, 23 जनवरी से शुरू हुए आवेदन

बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India, SBI) ने स्पेशल ऑफिसर (Specialist Officer, SO) समेत विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित पात्रता, योग्यता और प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है।

14:31 (IST)24 Jan 2020
APSSB Recruitment 2020: ये है उम्‍मीदवारों के लिए जरूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 100/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट apssb.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020 है।

14:08 (IST)24 Jan 2020
APSSB Recruitment 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

फॉरेस्‍टर तथा हेड कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है तथा अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन दो पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग निर्धारित है। पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति चेक करें।

13:30 (IST)24 Jan 2020
APSSB Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

फॉरेस्‍टर 159
हेड कांस्टेबल (RT) 17
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) 195
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) तिरप 12
हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) लोंगडिंग 15
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) चांगलांग 21
फायरमैन 21
कांस्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस पुरुष 225
कांस्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस महिला 172
कांस्टेबल (बैंड / बुगलर) (पुरुष) 29
फॉरेस्‍ट गार्ड 10
मिनरल गार्ड 05
हेड कांस्टेबल चालक 40
कांस्टेबल (ड्राइवर) सिविल पुलिस 23
कुल 944

13:01 (IST)24 Jan 2020
APSSB Recruitment 2020: फॉरेस्‍टर, कांस्‍टेबल समेत कई पदों पर मौके

अरुणाचल प्रदेश स्‍टाफ सेलेक्‍शन बोर्ड ने फॉरेस्‍टर, कांस्‍टेबल समेत कई पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमे फॉरेस्‍टर, कांस्‍टेबल तथा अन्‍य पद शामिल हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्‍मीदवार जल्‍द वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें।

12:36 (IST)24 Jan 2020
BECIL Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 250/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है।

12:14 (IST)24 Jan 2020
BECIL Recruitment 2020: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए 5वीं पास से लेकर 10वीं पास उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। पदानुसार अलग अलग निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें।

11:44 (IST)24 Jan 2020
BECIL Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

हाउसकीपिंग स्टाफ (अनस्किल्‍ड) 03
गार्डनर / माली (अनस्किल्‍ड) 01
हाउसकीपिंग के लिए पर्यवेक्षक (स्किल्‍ड) 01
चालक (स्किल्‍ड) 02
डाटा एंट्री ऑपरेटर (लिपिक) 03
MTS (अर्ध-कुशल) 05
कुल 15

11:19 (IST)24 Jan 2020
BECIL Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग स्‍टाफ समेत कई पदों पर हैं भर्ती के मौके

ब्रॉडकास्‍ट इंजीनियरिंग कंसल्‍टेंट्स इंडिया लिमिटेड में MTS, हाउसकीपिंग स्‍टाफ तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति देखें।

10:55 (IST)24 Jan 2020
TRB TN Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 300/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2020 है।

10:30 (IST)24 Jan 2020
TRB TN Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

इंजीनियरिंग विषयों में लेक्‍चरर पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए जबकि नॉन-इंजीनियरिंग विषयों में लेक्‍चरर पदों पर भर्ती के लिए मास्‍टर्स डिग्री अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 57 वर्ष निर्धारित है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

09:59 (IST)24 Jan 2020
TRB TN Recruitment 2020: सब्‍जेक्‍टवाइस जारी पदों का विवरण

सिविल इंजीनियरिंग 112
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 219
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 91
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 119
इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग 03
कंप्यूटर इंजीनियरिंग 135
सूचना प्रौद्योगिकी 06
उत्पादन इंजीनियरिंग 06
कपड़ा प्रौद्योगिकी 03
प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी 06
अंग्रेजी 88
गणित 88
भौतिकी 83
रसायन विज्ञान 84
मार्डन ऑफिस प्रैक्टिस 17
कुल 1060

09:35 (IST)24 Jan 2020
TRB TN Recruitment 2020: लेक्‍चरर के पदों पर की जानी हैं भर्ती

तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने लेक्‍चरर के रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है। 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी हैं जिसके लिए योग्य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं।

09:11 (IST)24 Jan 2020
WBPSC Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 160/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी को शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट pscwbonline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 है।