शिक्षा समाप्त होने के बाद अधिकतर युवाओं को नौकरी की तलाश होती है। खासतौर पर लोग सरकारी विभागों में काम करने के इच्छुक होते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आप सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा कर सकते हैं क्योंकि देशभर के बहुत से सरकारी संस्थानों में रिक्तियां निकली हैं और सरकारी विभागों ने आवेदन मांगे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने स्टोर कीपर कम-क्लर्क, कैशियर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं और 04 फरवरी 2019 से पहले आवेदन भेज सकते हैं।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड या यूपीपीआरपीबी ने 27 जनवरी और 28 जनवरी को आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। आंसर की यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppppb.gov पर चेक की जा सकती हैं।
RRB Group D Result 2019 Date LIVE Updates: Check Here
Highlights
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम), रायपुर ने डीईओ, क्षेत्रीय समन्वयक और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
कोलकाता पुलिस ने विभिन्न इकाइयों के तहत सिविक वालंटियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
डीबीटी, नई दिल्ली ने वैज्ञानिक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 19 मार्च 2019 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट हेल्थ सोसाइटी, NHM मणिपुर ने एएनएम, स्टाफ नर्स, डॉक्टर, अकाउंटेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 4 फरवरी से 16 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आज, 4 फरवरी, 2019 को कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (SI) की 2018 भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है, वे सभी शारीरिक स्क्रीन टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे।
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) भर्ती 2019 में 251 शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन संगठन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुरू हो गया है। उम्मीदवार KVS भर्ती 2019 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए KVS के आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने सुपरवाइज़र (हॉस्पिटैलिटी) पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और 05 से 20 फरवरी 2019 तक वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
कोलकाता पुलिस Civic Volunteers के 240 पदों पर नियुक्ति करने जा रही है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 04 फरवरी 2019 है। उम्मीदवार का न्यूनतम 8वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 20 से 60 साल की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जॉब लोकेशन कोलकाता है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के संबंध में http://www.kolkatapolice.gov.in से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Hindustan Aeronautics Limited में Assistant (Admin/ Accounts), Assistant (Q.C./ Inspection)/ Assistant (Commercial), Assistant (Civil Works) और Operator पदों पर भर्ती होनी है। Operator का वेतन 10750–27670 रुपये होगा जबकि अन्य तीन पदों का वेतन 11050–28970 रुपये है। इन पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत डिटेल्स आप HAL की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
यूनियन बैंक ने अधीनस्थ कैडर में आर्म्ड गार्ड (भूतपूर्व सैनिक) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 18 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार 10 वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण लेकिन उम्मीदवार 12वीं या इसके समकक्ष उत्तीर्ण नहीं होना चाहिए।
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन या आईबीपीएस जल्द ही IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 के परिणाम जारी करेगा। यह परीक्षा 20 जनवरी, 2019 को आयोजित की गई थी। हम आपको बता रहे हैं कि परिणाम की घोषणा कब की जा सकती है। परिणाम आने के पिछले रुझानों को देखते हुए ऐसा कहा जा सकत है कि आईबीपीएस क्लर्क परिणाम 2018-19 के परिणाम मार्च 2019 तक आ जाएंगे।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करने के लिए अब एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत दो अलग-अलग पद होते हैं- मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी और उप महाप्रबंधक (ईएंडए)..पढ़ें पूरी खबर।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 18 जनवरी 2019 से 05 फरवरी 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से छात्र अपने स्मार्टफोन पर मॉक टेस्ट कर सकते हैं। सरकार ने इस बात की सूचना सोमवार को दी...पढ़ें पूरी खबर।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 892 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य उम्मीदवार 05 फरवरी 2019 को या उससे पहले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 जनवरी 2019 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए काउंसलिंग का आयोजन 07 फरवरी 2019 से 20 फरवरी 2019 तक किया जाएगा।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर (ग्रेड बी) के 1372 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों (वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल एंड लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल) के लिए सीधी भर्ती हेतु नर्सिंग अधिकारी, ग्रेड-बी के लिए एम्स दिल्ली द्वारा भर्ती की जा रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी है।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (Punjab PSC) ने कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर क्लर्क, स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी और 06 फरवरी 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।
वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) ने पश्चिम बंगाल चिकित्सा शिक्षा सेवा संवर्ग विषयों में ट्यूटर / डिमॉन्स्ट्रेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। डब्ल्यूबीएचआरबी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी 2019 से शुरू होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूबीएचआरबी ट्यूटर पदों के लिए 19 फरवरी 2019 तक आवेदन भेज सकते हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने गेट स्कोर -2019 के माध्यम से JTO (सिविल) और JTO (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत BSNL ने ग्रेजुएट इंजीनियर के लिए 198 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को GATE-2019 में सम्मिलित होना होगा और JTO (सिविल) और JTO (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए BSNL में भी अपनी उम्मीदवारी पंजीकृत करवानी होगी। जेटीओ भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी 2019 से शुरू होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कवर्धा ने अनुबंध के आधार पर ANM के 80 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी 2019 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।
आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भोपाल ने टेक्निकल असिस्टेंट, प्रोग्रामर, स्टेनो और अन्य 231 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
एचएम एंड एफडब्ल्यू डिपार्टमेंट, आंध्र प्रदेश ने एएनएम पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल (पुरुष) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 5 फरवरी 2019 से 5 मार्च 2019, शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्युवेद (NIA) ने असिस्टेंट प्रोफेसर तथा प्रोफेसर के 10 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर 21 फरवरी 2019 से पहले अप्लाई कर सकते हैं। अलग-अलग विषयों के लिए प्रोफेसरों की नियुक्ति यहां होनी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर आवेदन संबंधी प्रक्रिया एवं अन्य जरुरी सूचनाओं के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने रीजन की SSC की वेबसाइट पर जाएं। SSC GD Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी भरकर सब्मिट करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
SSC GD Constable: SSC GD के माध्यम से BSF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA, और SSF में नियुक्तियां की जाएंगी।
सर्विस स्टाफ कमीशन जनरल ड्यूटी कॉन्सटेबल (SSC GD Constable) के 54953 पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं। इसके लिए परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड SSC की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किए हैं। इन भर्तियों के लिए अधिसूचना पिछले वर्ष जुलाई में जारी की गई थी।
दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने एलडीसी, स्टेने, लीगल असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों पर आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2019 है। इन पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं रखी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंज टेक्नोलॉजी ने Subject Matter Specialist और Agromet Observer के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2019 है। यहां कुल 18 पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://www.ouat.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कवर्धा ने अनुबंध के आधार पर एएनएम के 80 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019 है। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष तय की गई है।
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इस पद पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2019 है। सिविल जज की सैलरी 27,700 से 44,770 के बीच है। इस पद आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री होना जरुरी है। पद पर आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल निर्धारित की गई है। चयन मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा।
एचएम एंड एमडब्ल्यू डिपार्टमेंट, आंध्र प्रदेश ने एएनएम पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2019 है। बता दें कि यहां कुल 1900 एएनएम के पदों पर बहाली होनी है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित जिलों के डीएम और एचओ को अपना आवेदन भेज सकते हैं।
ऑल इंडिया इंस्टिच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोपाल ने टेक्निकल असिस्टेंट, प्रोग्रामर, स्टेनो समेत अन्य 231 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019 है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी भिन्न हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें -
http://www.aiimsbhopal.edu.in
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्सटेबल (पुरुष) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन की प्रक्रिया 05 फरवरी 2019 से शुरू होगी। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष पास होना जरुरी है। इसके अलावा उम्मीदवार को बंगाली बोलने, लिखने एवं पढ़ने में सक्षम होना चाहिए।
मध्य रेलवे ने सांस्कृतिक कोटा के तहत भारतीय शास्त्रीय नर्तक और नाटक कलाकार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी से खुलेगा और 18 फरवरी 2019 तक जारी रहेगा।
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआईएल) ने डिप्टी जनरल मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 25 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (19 मार्च 2019) के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
श्री अरबिंदो कॉलेज ने गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए। पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सहायक कंपनी- AAI कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विस कंपनी (AAICLAS) ने मुख्य प्रबंधक (वाणिज्यिक) और मुख्य प्रबंधक (मार्केटिंग) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।