परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी। रेलवे बोर्ड इस सप्‍ताह परीक्षा की तारीख या एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में कोई सूचना जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तारीख की घोषणा भी नहीं की है। आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जारी किया जाएगा।

कैंडिडेट्स को यह जानना बहुत जरूरी है कि परीक्षा के समय किन चीजों को साथ लेकर जाना जरूरी है और किन चीजों से दूरी बनानी है। सबसे पहले तो उम्‍मीदवारों के पास एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट होना जरूरी है जिसपर उम्‍मीदवार की फोटो लगी हो। साथ में एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि ओरिजिनल होना चाहिए। कैंडिडेट्स एक पेन भी साथ लेकर आ सकते हैं

 

Live Blog

20:01 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एग्‍जाम सेंटर पर लेकर जानी होंगी ये चीजें

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।

19:33 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

19:07 (IST)26 Nov 2019
कैसे देंगे CBT 1 के सवालों के जवाब

ऑनलाइन एग्‍जाम के पैटर्न में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। यदि आंसर आता हो तो सही ऑप्‍शन पर टिक करके सेव रिस्‍पांस कर सकते हैं और यदि जवाब नहीं आता तो, स्किप भी कर सकते हैं। एक सवाल से आगे बढ़ने के बाद ही उम्‍मीदवार को अगला सवाल स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।

18:39 (IST)26 Nov 2019
ये है ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

18:04 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर मिलेगी नौकरी

उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

17:35 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को दिया है ये जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

17:11 (IST)26 Nov 2019
एक दिन पहले कर लें एग्‍जाम सेंटर पर विजिट

उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

16:44 (IST)26 Nov 2019
देख लें CBT 2 का भी एग्‍जाम पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी 2019 सीबीटी 2 के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, मैथ्स 35 और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

16:20 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मोबाइल नंबर पर चेक करते रहें SMS इनबॉक्स

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

15:54 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें क्‍या हैं बोर्ड द्वारा निर्धारित योग्‍यताएं

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

15:16 (IST)26 Nov 2019
शहर के बाहर होगा एग्‍जाम सेंटर तो कैसे देंगे परीक्षा

एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे तथा एडमिट कार्ड पर ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी मिलेगी। ऐसे में शहर से बाहर एग्‍जाम सेंटर पड़ने पर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि एडमिट कार्ड के साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए रेलवे का फ्री ट्रैवल पास भी जारी किया जाएगा जिसकी मदद से उम्‍मीदवार आसानी से परीक्षा देने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

14:49 (IST)26 Nov 2019
CBT 1 परीक्षा के बाद क्‍या

स्टेज 1 परीक्षा देने के बाद उम्‍मीदवारों को परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार करना होगा और ये देखना होगा कि वे दूसरी स्‍टेज की परीक्षा के लिए शार्टलिस्‍ट हुए हैं या नहीं। शार्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों का नाम लिस्‍ट में होगा उन्‍हें CBT 2 के लिए उपस्थित होना होगा।

14:22 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपर्स से करें तैयारी

अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं।

13:59 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऐसी स्थिति में, बोर्ड के पास रहेगा अंतिम फैसला लेने का अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

13:39 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

13:20 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: किसका होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

12:56 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन उम्मीदवारों को मिलेगी ज्यादा छूट

कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

12:42 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: दोनों भाषाओं के लिए इतनी होनी चाहिए टाइपिंग स्पीड

RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

12:26 (IST)26 Nov 2019
कभी भी हो सकता है कि आरआरबी एनटीपीसी के एग्जाम की तारीकों का ऐलान

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी एग्जाम की तारीखों का ऐलान इस हफ्ते किसी भी वक्त कर सकता है। इसलिए छात्रों से अनुरोध है कि समय-समय पर आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in को चेक करते रहें।

11:56 (IST)26 Nov 2019
वेबसाइट पर डारी होते ही बिना इंतजार किए डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

अधिकारियों द्वारा एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जारी करने के बाद ही उम्मीदवार इसे बिना इंतजार किए जल्द से जल्द डाउनलोड करें। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण समस्याओं से बचने के लिए उन्हें अंतिम क्षण तक इंतजार नहीं करना चाहिए।

11:40 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: इलेक्‍ट्रानिक गैजेट्स होंगे प्रतिबंधित

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

11:22 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पूछे जाएंगे 100 नंबर के सवाल

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल, रीजनिंग से 30 अंक, गणित से 30 अंक सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

11:02 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019: 35,000 से ज्यादा पदों पर निकलीं रेलवे एनटीपीसी में भर्तियां

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक भर्तियां निकली हैं।

10:47 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एग्‍जाम सेंटर में रखें इन बातों का ख्‍याल

परीक्षा पूरे 90 मिनट चलेगी जिसमें 100 ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍न होंगे। परीक्षा के दौरान किसी को भी बीच में उठने, पानी पीने जाने या वॉशरूम इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा समाप्‍त हो जाने पर इंविजिलेटर की इजाजत मिलने के बाद ही उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल छोड सकेंगे।

10:36 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: नेगेटिव मार्किंग में कटेंगे इतने नंबर

छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

10:14 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: विसंगति की स्थिति में बोर्ड का फैसला होगा अंतिम

RRB NTPC चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

09:56 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रजिस्‍टर्ड मोबाइल और ईमेल पर मिल जाएगी सूचना

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

09:33 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

09:14 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: भोपाल आरआरबी के एडमिट कार्ड जल्द

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), भोपाल एनटीपीसी सीबीटी फेज-1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा। अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbbpl.nic.in पर अपने कार्ड के नोटीफिकेशन को चेक करते रहें।

08:55 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे में खाली हैं 2.82 लाख पद

जल्द ही रेलवे में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। जानकारी के अनुसार फिलहाल भारतीय रेलवे में 15.06 लाख कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है, जिनमें से 12.23 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि बाकी बचे 2.82 लाख पद खाली हैं। ऐसे में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों के लिए यह साल सुनहरा अवसर है।

08:37 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: तय समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

उम्‍मीदवारों को CBT 1 परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा जिसके बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक भी सेकेण्‍ड का अतिरिक्‍त समय परीक्षा देने के लिए नहीं मिलेगा। पेपर सब्मिट होने के बाद उम्‍मीदवार इंविजिलेटर की इजाजत लेकर सीट छोड़ सकेंगे।

08:17 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: सवाल स्किल करने का भी रहेगा मौका

उम्‍मीदवार यदि किसी सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो फौरन सवाल स्किल कर अगला अटेम्‍प्‍ट कर सकते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी इसलिए सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश न करें। यदि किसी सवाल में ज्‍यादा समय खर्च हो रहा है तो उम्‍मीदवार उसे 'Mark for review' भी कर सकते हैं।

08:02 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: एक बार में दिखेगा एक ही सवाल

ऑनलाइन माध्‍यम से परीक्षा देते समय उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा जिसे उम्‍मीदवार हिंदी तथा अंग्रेजी जिसमें चाहे देख सकेंगे। उम्‍मीदवार चाहे तो सवाल का जवाब दे सकते हैं, अथवा सवाल स्किप करके आगे भी बढ़ सकते हैं।

07:51 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: दोनो भाषाओं में होगी ऑनलाइन परीक्षा

ऑनलाइन परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो भाषाओं में होगी। केवल इंग्लिश लैंग्‍वेज को छोड़कर अन्‍य सभी सब्‍जेक्‍ट्स के सवाल हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो में उपलब्‍ध होंगे। उम्‍मीदवार अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी भाषा में सवाल पढ़कर जवाब दे सकते हैं।

07:36 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

सैलरी पदानुसार अलग अलग मिलेगी। सैलरी की डीटेल्‍स इस तरह हैं। जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900, जूनियर टाइम कीपर- 19900, ट्रैन्स क्लर्क- 19900, कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700, ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500, सीनियर टाइम कीपर- 29200, सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200, गुड्स गार्ड- 29200, स्टेशन मास्टर 35400, कॉमरशियल अप्रेंटिस 35400

07:26 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: चेक करते रहें अपना फोन और ईमेल आईडी

वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी।

07:15 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देखें कहां मिलेगी एग्‍जाम सेंटर की जानकारी

परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसपर चेक करें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी। एडमिट कार्ड जल्‍द रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट तथा रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

07:03 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: ये गलती की तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बता दें कि किसी भी सूरत में यदि उम्‍मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्‍हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्‍मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।

06:52 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जनरल अवेयरनेस का है ये सिलेबस

करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया

06:41 (IST)26 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: गणित विषय का ये है सिलेबस

गणित विषय में अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जानेंगे।