राजस्थान में इन दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं और इसकी वजह है राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी रिजल्ट की घोषणा होना। जी हां, राज्य बोर्ड के सभी रिजल्ट अभी तक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हाथों ही जारी हुए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अब तक 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है और यह तीनों ही रिजल्ट शिक्षा मंत्री ने जारी किए हैं। अब राजस्थान में 5वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है जो कि 30 मई को जारी हो सकता है।
RBSE 5th Result 2025: लाइव अपडेट्स
बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक हैं मदन दिलावर
राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट भी शिक्षा मंत्री के हाथों ही जारी होगा। मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम की घोषणा करेंगे। 5वीं का रिजल्ट आने से पहले हम आपको ये बताते हैं कि खुद मदन दिलावर कितने पढ़े-लिखे हैं? राजस्थान के बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक मदन दिलावर बारां जिले के अटरू के चरडाना गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 11 मई 1959 को हुआ था।
कितने पढ़े-लिखे हैं मदन दिलावर?
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पढ़ाई-लिखाई के मामले में बिल्कुल हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया है। मदन दिलावर की स्कूलिंग राजस्थान में ही हुई है और स्कूलिंग के बाद उन्होंने बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन जोधपुर, राजस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है।
मदन दिलावर का राजनीतिक सफर कब शुरू हुआ?
मदन दिलावर के राजनीतिक सफर की बात करें तो उन्होंने 1978 में आरएसएस कार्यकर्ता के तौर पर ये सफर शुरू किया था। इसके बाद वह बजरंग दल कोटा ईकाई के अध्यक्ष बने। 1990 में मदन दिलावर ने पहला चुनाव लड़ा। मदन दिलावर बारां जिले की अटरू सीट से 4 बार विधायक रहे हैं। वर्तमान में वह कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक हैं। यहां से वह दूसरी बार MLA चुने गए हैं।