Rajasthan NHM Vacancy 2025: राजस्थान में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के अंतर्गत राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 13 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत RSMSSB इस भर्ती के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नर्स, डेटा एंट्री ऑपरेटर और लैब टेक्नीशियन समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (1 अप्रैल 2025) से हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 1 मई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के जरिए 8256 विभिन्न संविदा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन का प्रोसेस शामिल है।

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड कब होंगे जारी ? आ गई ताजा जानकारी

रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने NHM के 8256 पद और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के 5142 रिक्त पदों के लिए ये अधिसूचना जारी की है। इसमें लाइसेंस मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 414 और लैब टेक्नीशियन के 321 रिक्त पद शामिल हैं। इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2634 रिक्त पद शामिल हैं। नर्सिंग स्टाफ के लिए कुल 1941 रिक्त पदों के लिए ये भर्ती अभियान चलेगा। इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 177 पद खाली हैं।

पद का नामरिक्तियां
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर2,634
नर्सिंग स्टाफ1,941
डाटा एंट्री ऑपरेटर177
फार्मा असिस्टेंट499
सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर565
मेडिकल लैब टेक्नीशियन414
Rehabilitation Worker633
ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर53
प्रोग्राम असिस्टेंट146
सोशल वर्कर72
हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेटर44
पब्लिक हेल्थ केयर नर्स102
नर्सिंग ट्रेनर56
ऑडियोलॉजिस्ट42
फिजियोथेरेपिस्ट असिस्टेंट58
फीमेल हेल्थ वर्कर159

आवेदन करने से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 18 से 40 वर्ष के बीच में होने चाहिए। आयोग उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर करेगा। इसके अलावा आयोग ने पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है। आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। उसके बाद ही अप्लाई करें।