रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने स्पोर्ट्स कोटा के लिए ग्रुप C की भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत तीन अलग-अलग वेतन स्तरों में कुल 46 रिक्त पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट करें।

आवेदन करने की यह है लास्ट डेट

यह भर्ती अभियान नॉर्थ-सेंट्रल रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ के द्वारा चलाया जाएगा। इस भर्ती के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो स्पोर्ट्स कोटे से हैं। यह भर्ती विभिन्न खेल विषयों में ग्रुप ‘सी’ पदों के लिए निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 8 जनवरी, 2025 से हो गई थी जो कि 7 फरवरी 2025 रात 12 बजे तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक आरआरसी वेबसाइट के माध्यम से अपने फॉर्म ऑनलाइन ही भर सकते हैं।

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने पर, ऐसे करें डाउनलोड 10वीं, 12वीं कक्षा का हॉल टिकट

इन स्पोर्ट्स के प्लेयर करें अप्लाई

बता दें कि यह भर्ती पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए खुली है। इस भर्ती के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत क्रिकेट, कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स जैसे विभिन्न खेलों को खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है। इस प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार प्रतिस्पर्धी वेतन मिलेगा, जिसमें वेतन स्तर लेवल 01 से लेवल 05 तक होगा।

आवेदन करने की क्या है योग्यता?

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए केवल स्पोर्ट्स पर्सन ही अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या फिर IIT या समकक्ष डिग्री धारक होने चाहिए। ग्रेड पे-1800/- रुपये के लिए निर्धारित की गई है। वहीं ग्रेड पे 1900/2000 रुपये के लिए 12वीं पास योग्यता निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों के पास खेल संबंधित क्वालिफेकशन भी होनी चाहिए। उम्मीदवारों का कैटेगिरी A,B,C इंटरनेशनल चैंपियनशिप/इवेंट्स में भाग लिया होना जरूरी है।