पंजाब में सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग ने एक अधिसूचना जारी की है। दरअसल, आयोग ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया भी 3 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर विजिट करना होगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

कितने पदों के लिए निकली है भर्ती?

बता दें कि आयोग ने कुल 322 रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है जिसमें पंजाब सिविल सर्विस (एग्जक्यूटिव ब्रांच) के 47, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के 17, तहसीलदार के 27, एक्साइज और टैक्सेशन ऑफिसर के 121, फूड एंड सिविल सप्लाई ऑफिसर के 13,, ब्लॉक डेवलेपमेंट एंट पंचायत ऑफिसर के 49, असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के 21, लेबर-कम-कॉन्सिलेशन ऑफिसर के 3, एम्पलॉयमेंट जेनरेशन, स्किल डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग ऑफिसर के 12, डिप्टी सुपरिटेंडेंट जेल्स ग्रेड – II और जिला प्रोबेशन अधिकारी के 13 पद शामिल हैं।

SBI में निकली स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती, आवेदन करने की यह है लास्ट डेट

भर्ती के लिए आवेदन करने की क्या है योग्यता?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए निम्नलिखित योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।

उम्मीदवार को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए और उसके पास पंजाब का डोमिसाइल होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

इसके अलावा उम्मीदवार ने मैट्रिक में पंजाबी भाषा पढ़ी होनी चाहिए।

उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2025 तक 21 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पंजाब पुलिस सेवा और पंजाब जेलों में उप अधीक्षक पुलिस और उप अधीक्षक जेल (ग्रेड- II) / जिला परिवीक्षा अधिकारी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 साल है।

ओबीसी और अनुसूचित जाति और शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 5-10 साल की छूट का प्रावधान है।

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी। इसमें दो वास्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्र आएंगे जिसमें से प्रत्येक 200 नंबर का होगा। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स के लिए पात्र होंगे। मेन्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे। प्रीलिम्स परीक्षा इसी साल अप्रैल में आयोजित हो सकती है। आयोग की ओर से तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

आवेदन शुल्क की बात करें तो पंजाब के भूतपूर्व सैनिक, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों के वंशज (एलडीईएसएम) के लिए 500 रुपये का शुल्क निर्धारित है। वहीं सभी राज्यों के एससी/एसटी और पंजाब के पिछड़े वर्ग के लिए 750 रुपये और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए का शुल्क निर्धारित है।