देश की राजधानी दिल्ली गैस का चैंबर बन चुकी है। प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी को कबका पार चुका है। सोमवार (18 नवंबर 2024) को तो हालात इतने बद्तर हो गए कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। AQI पिछले पांच साल में सर्वाधिक के रिकॉर्ड को पार कर गया। दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर अब शिक्षा पर पड़ने लगा है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में स्कूलों को पहले ही बंद किया जा चुका है और अब सरकार कॉलेजों में भी ऑनलाइन क्लास को मंजूरी दे चुकी है।

जामिया में ऑनलाइन क्लास लागू

सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने पॉल्युशन को देखते हुए ऑनलाइन क्लास शुरू करने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद मंगलवार को जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने भी वायु प्रदूषण का हवाला देते हुए ऑनलाइन क्लास लागू कर दी। जामिया में 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास रहेंगी। हालांकि इस दौरान कॉलेज खुला रहेगा। एग्जाम और इंटरव्यू अपने निर्धारित समय और शेड्यूल पर ही होंगे।

25 से फिर खुल जाएगी यूनिवर्सिटी

जामिया ने एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए कहा है, “दिल्ली NCR में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर तक गिर गया है। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि शनिवार, 23 नवंबर 2024 तक क्लास ऑनलाइ होंगी। 25 तारीख से यूनिवर्सिटी में नॉर्मल क्लास होंगी।” यह निर्णय DU और JNU की ओर से लिए गए फैसले के बाद लिया गया है।

डीयू और जेएनयू में भी हैं ऑनलाइन क्लास

बता दें कि DU ने भी 23 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाओं का ऐलान किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से एक फेक नोटिस को लेकर भी छात्रों को अवगत कराया गया है। उस फेक नोटिस में ये कहा गया था कि पॉल्युशन के चलते यूनिवर्सिटी में विंटर ब्रेक 19 से 27 नवंबर तक लागू रहेगा। डीयू ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं जेएनयू ने भी 22 नवंबर तक कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने का फैसला किया है।