Gyanesh Kumar Educational Qualification: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक समिति ने ज्ञानेश कुमार को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त करने का फैसला किया। ज्ञानेश कुमार 18 फरवरी के बाद अपना पद्भार ग्रहण करेंगे। वह राजीव कुमार की जगह लेंगे जो 18 तारीख को ही इस पद से रिटायर हो रहे हैं। 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे थे।
कितने पढ़े लिखे हैं ज्ञानेश कुमार?
देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त कई बड़ी डिग्रियों के मालिक हैं। यूपी के आगरा जिले के रहने वाले ज्ञानेश कुमार ने अपनी स्कूलिंग वहीं से की थी। 12वीं के बाद उन्होंने जेईई मेन और एडवांस परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन के बाद ज्ञानेश कुमार ने अमेरिका में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की।
Tesla Hiring India: टेस्ला ने मुंबई और दिल्ली में 13 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कहां से करें आवेदन
कौन हैं ज्ञानेश कुमार
देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। 31 जनवरी 2024 को ज्ञानेश कुमार यूनियन कोऑपरेशन सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए थे। अमित शाह के अंतर्गत आने वाले मंत्रालय में वह मई 2022 से सेक्रेटरी थे। इसके दो महीने बाद 14 मार्च 2024 को इन्हें चुनाव आयुक्त बनाया गया था।
15 मार्च को उन्होंने कार्यभार संभाला और उसके अगले दिन ही चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। चुनाव आयुक्त का पद संभालने के लगभग एक साल बाद ही वो अब मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।
चुनाव आयुक्त विवेक जोशी की एजुकेशन क्वालिफिकेशन
नए चुनाव आयुक्त बनाए गए विवेक जोशी आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा उन्होंने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एंड डेवलपमेंट स्टडीज से इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में पीएचडी पूरी की है। यूपीएससी सीएसई पास करने के बाद, आईएएस अधिकारी के रूप में, जोशी ने 1991 में हरियाणा के गोहाना शहर में उप-जिला अधिकारी (सिविल) के रूप में अपना नौकरशाही करियर शुरू किया।