NEET-UG 2024 Supreme Court Hearing LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट आज यानी 9 अगस्त को नीट पीजी 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला दे दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले पर सुनवाई करते हुए नीट पीजी पीजी परीक्षा 2024 को स्थगित करने से इनकार कर दिया है।

नीट पीजी 2024 परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका में याचिकाकर्ता की तरफ से तर्क दिया गया है कि उम्मीदवारों को ऐसे शहरों में परीक्षा केंद्र दिए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए मुश्किल है और अंकों के सामान्यीकरण की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) 11 अगस्त को पूरे भारत में 170 शहरों में 416 केंद्रों पर दो पालियों में 2,28,542 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाला है। दोबारा हो रही नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी किए गए हैं। NBEMS और उसके तकनीकी साझेदार TCS द्वारा आयोजित NEET-PG को कई विवादों का सामना करना पड़ा है।

Live Updates
21:10 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: नीट पेपर लीक दावे का खंडन

इस बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पेपर लीक दावे का खंडन किया है। NBEMS ने बताया है कि अभी नीट पीजी परीभा के लिए प्रश्न पत्र ही तैयार नहीं हुए हैं, पेपर लीक होने का दावा पूरी तरह से गलत है।

20:41 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: पांच छात्रों के लिए दो लाख छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित करने से इनकार करते हुए कहा कि वह याचिका दायर करने वाले पांच छात्रों के लिए दो लाख छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते। कोर्ट ने नीट-पीजी को टालने का आग्रह करने वाली याचिका को खारिज कर दिया। इसमें दावा किया गया था कि अभ्यर्थियों को ऐसे शहर आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए बेहद असुविधाजनक है।

19:29 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: पोस्टपोन नहीं होगी नीट पीजी परीक्षा

कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा पोस्टपोन करने वाली याचिका खारिज कर दी है।

17:23 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: निर्धारित समय पर ही होगी परीक्षा

नीट पीजी 2024 परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ये साफ हो गया है कि परीक्षा अपने निर्धारित तिथि 11 अगस्त को दो शिफ्ट में ही आयोजित की जाएगी।

16:40 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे। बेंच ने कहा कि वह परीक्षा के आयोजन से कुछ दिन पहले परीक्षा स्थगित करने का आदेश नहीं दे सकती। पीठ ने कहा, "अब नीट पीजी स्थगित करना? हम ऐसी परीक्षा कैसे स्थगित कर सकते हैं। आजकल लोग सिर्फ परीक्षा स्थगित करने के लिए कहते हैं।" नीट पीजी परीक्षा मामले में याचिका विशाल सोरेन ने दायर की थी, जिन्होंने दावा किया था कि उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

16:26 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट का नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET PG 2024 में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह परीक्षा को पुनर्निर्धारित नहीं करेगा। मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा, "हम पुनर्निर्धारित नहीं करेंगे, दो लाख छात्र और चार लाख अभिभावक हैं, हम पांच याचिकाकर्ताओं के कहने पर दो लाख का भविष्य नहीं दांव पर लगा सकते।"

16:22 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: स्थगित नहीं होगी नीट पीजी परीक्षा 2024

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बैंच ने नीट पीजी 2024 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए आज परीक्षा को स्थगित नहीं करने का फैसला सुनाया है।

15:58 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: परीक्षा पैटर्न क्या है ?

नीट पीजी परीक्षा 2024 एक ही दिन और एक ही सत्र में CBT मोड में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 प्रतिक्रिया विकल्प/विचलित करने वाले होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न में दिए गए 4 प्रतिक्रिया विकल्पों में से सही/सर्वोत्तम/सबसे उपयुक्त प्रतिक्रिया/उत्तर चुनना होगा।

15:28 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: केंद्र ने बताया मीडिया रिपोर्ट्स को झूठा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) के संज्ञान में आया है कि कुछ बेईमान एजेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे कि टेलीग्राम मैसेंजर के माध्यम से झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं। धोखेबाज़ लोग बड़ी मात्रा में पैसे के बदले आगामी NEET-PG 2024 परीक्षा के लिए NEET-PG 2024 प्रश्न उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं।"

14:53 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: याचिकाकर्ताओं ने पूछा ये सवाल ?

नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका के याचिकाकर्ताओं ने यह भी अनुरोध किया है कि प्रश्नपत्रों के चार सेटों के लिए इस्तेमाल किए गए सामान्यीकरण फार्मूले को उम्मीदवारों के सामने प्रकट किया जाए ताकि प्रक्रिया में मनमानी की किसी भी संभावना को समाप्त किया जा सके।

14:11 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: एनबीई ने किया पेपर लीक का दावा खारिज

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने बुधवार को कुछ "बेईमान एजेंटों" के दावों को खारिज कर दिया कि उनके पास 2024 नीट-पीजी परीक्षा के प्रश्नों तक पहुंच है, और कहा कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक नोटिस में, बोर्ड ने कहा कि "नीट-पीजी लीक मटेरियल" नामक एक टेलीग्राम चैनल पर झूठे दावे किए गए हैं। इसने कहा कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा प्रश्नपत्र अभी तैयार किया जाना है।

13:52 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: क्या लीक हुआ है नीट पीजी 2024 परीक्षा का पेपर ?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को NEET-PG 2024 परीक्षा के पेपर लीक होने की संभावना का दावा करने वाली रिपोर्टों को खारिज कर दिया और इसे गलत और भ्रामक बताया। यह कहते हुए कि सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त किया जाता है कि NEET-PG 2024 के प्रश्नपत्र अभी NBEMS द्वारा तैयार नहीं किए गए हैं, मंत्रालय ने कहा, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए पेपर लीक के दावे फर्जी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "यह राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) के संज्ञान में आया है कि कुछ बेईमान एजेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम मैसेंजर के माध्यम से झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं। धोखेबाज़ बड़ी रकम के बदले आगामी NEET-PG 2024 परीक्षा के लिए NEET-PG 2024 प्रश्न उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं,"।

13:31 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: नीट पीजी 2024 परीक्षा केंद्र विवाद

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 4 अगस्त को कुछ नीट पीजी 2024 उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र फिर से आवंटित किए, जिसमें छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों के रूप में नए केंद्रों को जोड़ने और दो-शिफ्ट प्रणाली के कार्यान्वयन का हवाला दिया गया।

नीट पीजी परीक्षा रविवार (11 अगस्त) को आयोजित होने वाली है। कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा केंद्र आवंटन के बारे में कोई मेल न मिलने की शिकायत की। इसके विपरीत, अन्य ने पुनर्निर्धारित शहरों पर नाराजगी व्यक्त की जो वरीयता के रूप में चिह्नित स्थानों से बहुत दूर स्थित हैं। मानसून के मौसम के दौरान पूरे भारत में खराब मौसम की स्थिति उम्मीदवारों की दुर्दशा को बढ़ाती है।

13:15 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: रिपोर्टिंग टाइम

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर बताए गए समय पर परीक्षा स्थल के 'रिपोर्टिंग काउंटर' पर रिपोर्ट करना आवश्यक है। परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले रिपोर्टिंग काउंटर बंद हो जाएगा। इससे सुरक्षा जांच, पहचान सत्यापन और परीक्षा के लिए चेक-इन करने का समय मिल जाएगा।

12:58 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: 500 केंद्रों पर होगी नीट पीजी परीक्षा

NBEMS देशभर में 550 केंद्रों पर NEET PG परीक्षा आयोजित करेगा। एहतियात के तौर पर परीक्षा केंद्रों की संख्या सामान्य 1200 से घटाकर 500 कर दी गई है, क्योंकि कम केंद्रों का मतलब है कड़ी निगरानी।

12:45 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: 90% छात्रों को उनके राज्य में ही परीक्षा केंद्र मिले

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनबीईएमएस के अध्यक्ष डॉ. अभिजात शेठ ने कहा है कि NEET PG परीक्षा में शामिल होने वाले 90 प्रतिशत छात्रों को उनके पत्राचार पते के राज्य में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं और शेष छात्रों को उनके अपने पत्राचार राज्य में परीक्षा सीटों की सीमाओं के कारण आस-पास के राज्यों में केंद्र आवंटित किए गए हैं।

12:27 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी

नीट पीजी 2024 परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए 25% नेगेटिव मार्किंग होगी। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

12:10 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: डॉ. अभिजात शेठ ने दी यह जानकारी

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनबीईएमएस के अध्यक्ष डॉ. अभिजात शेठ ने कहा है कि एनईईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले 90 प्रतिशत छात्रों को उनके पत्राचार पते के राज्य में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं और शेष छात्रों को उनके अपने पत्राचार राज्य में परीक्षा सीटों की सीमाओं के कारण पास के राज्यों में केंद्र आवंटित किए गए हैं।

12:03 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: ऐसे डाउनोलड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1. NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध NEET PG 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड की जाँच करें और पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

11:52 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला

नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका में याचिकाकर्ताओं ने प्रश्नपत्रों के चार सेटों के नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को भी अभ्यर्थियों के सामने उजागर करने की मांग की है, ताकि प्रक्रिया में मनमानी की किसी भी संभावना को दूर रखा जा सके।

11:47 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: कब जारी हुए थे एडमिट कार्ड

नीट परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड गुरुवार 8 अगस्त को जारी किया गया है।

11:39 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: कहां-कहां होगी परीक्षा

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) 11 अगस्त को पूरे भारत में 170 शहरों में 416 केंद्रों पर दो पालियों में 2,28,542 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाला है।

11:35 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: कब आयोजित होगी परीक्षा

नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 अगस्त को किया जाना है और यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

11:26 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: क्यों स्थगित हुई थी 23 जून की परीक्षा?

23 जून को निर्धारित NEET PG 2024 परीक्षा को देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता के खिलाफ आरोपों के बीच एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

11:12 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला

नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका में याचिकाकर्ताओं ने प्रश्नपत्रों के चार सेटों के नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को भी अभ्यर्थियों के सामने उजागर करने की मांग की है, ताकि प्रक्रिया में मनमानी की किसी भी संभावना को दूर रखा जा सके।

10:59 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: क्यों स्थगित हुई थी 23 जून की परीक्षा?

23 जून को निर्धारित NEET PG 2024 परीक्षा को देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता के खिलाफ आरोपों के बीच एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

10:54 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: जानें कब क्या हुआ ?

NEET PG पुरानी परीक्षा तिथि: 23 जून, 2024

NEET PG नई परीक्षा तिथि: 11 अगस्त, 2024

NEET PG परीक्षा शहर का विवरण साझा किया गया: 31 जुलाई, 2024

NEET PG एडमिट कार्ड, विशिष्ट परीक्षा केंद्र स्थल: 8 अगस्त, 2024

10:49 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: शशि थरूर ने की जेपी नड्डा से यह मांग

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को एक लैटर लिखा, जो उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है, उस लैटर में कांग्रेस नेता ने मंत्री का ध्यान उन रिपोर्टों की ओर भी आकर्षित किया, जिनमें कहा गया है कि जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जानी है, उनकी संख्या में काफी कमी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त की देर शाम से ही उन्हें असंख्य NEET-PG उम्मीदवारों के ज्ञापन मिल रहे हैं, उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि वास्तव में एक बड़ी समस्या है।"

10:44 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: कौन करेगा सुनवाई ?

नीट पीजी 2024 परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई करेगी।

10:39 (IST) 9 Aug 2024
NEET PG 2024 Hearing LIVE: छात्रों ने क्यों की परीक्षा रद्द करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी 2024 परीक्षा रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका में दिए गए तर्क के अनुसार, उम्मीदवारों को ऐसे शहरों में परीक्षा केंद्र दिए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए मुश्किल है और अंकों के सामान्यीकरण की आवश्यकता है।