मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में निकली खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए आयोग कुल 67 रिक्त पदों को भरेगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करें।

कौन कर सकता है आवेदन ?

आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, विज्ञापन संख्या 04/2025 के अंतर्गत खाद्य प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान, चिकित्सा, रसायन विज्ञान और संबंधित विषयों में विशेषज्ञता वाले ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती के तहत आवेदन करने का सुनहरा मौका है।

कितनी है सैलरी?

इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें 36,200 से ₹1,14,800 के बीच मासिक वेतन के साथ-साथ अन्य लागू राज्य सरकार के भत्ते भी दिए जाएंगे।

SBI CBO Admit Card 2025: एसबीआई सीबीओ एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

कितना है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपए का शुल्क अदा करना होगा जबकि अन्य उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा।

आयोग के नोटिफिकेशन को लेकर क्या है विवाद?

बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। दरअसल, विवाद आवेदन शुल्क को लेकर है। जी हां, आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी की यह भर्ती 17 साल बाद निकली थी। पहले इसका नोटिफिकेशन दिसंबर 2024 में आया था। तब 120 रिक्त पदों की संख्या 120 थी और उस वक्त 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

उस वक्त 540 रुपए शुल्क था। ऐसे में आयोग ने 5 करोड़ से अधिक शुल्क वसूल कर लिया और न ही उसकी परीक्षा हुई और न भर्ती आगे बढ़ी और अब आयोग ने जब दोबारा नोटिफिकेशन जारी किया है तो पुराने शुल्क की वापसी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उम्मीदवार दोबारा शुल्क वसूलने और पदों की संख्या 120 से 67 किए जाने से नाराज हैं। बस इसी को लेकर विवाद बना हुआ है।