पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी ने महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (MH SET 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने 7 अप्रैल 2024 को आयोजित हुई इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर अपना परिणाम देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट का लिंक इस वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है।

इन क्रेडेंशियल की मदद से देखें रिजल्ट

कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होम पेज ही पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करने के बाद सीट नंबर, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इन क्रेडेंशियल की मदद से आप रिजल्ट देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए हुई थी परीक्षा

बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट महाराष्ट्र और गोवा राज्यों के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे की ओर से किया गया था।

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले setexam.unipune.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ‘Result of M-set held on 7th April 2024’ लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा। वहां आपको Select exam चुनना है और उसके बाद सीट नंबर, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करना है।

अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंट जरूर निकाल लें।