महाराष्ट्र में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली हैं। बोर्ड एग्जाम में नकल को रोकने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर तैयारियां हर साल करता है, लेकिन कहीं न कहीं से नकल की खबरें सामने आती ही हैं। प्रशासन के लिए नकल को रोकना काफी चुनौतीपूर्ण साबित होता है, लेकिन इस बीच राज्य के लातूर जिले में एक स्कूल/कॉलेज में 12वीं के छात्रों ने आगामी बोर्ड एग्जाम में नकल नहीं करने की शपथ ली है।

दयानंद कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्रों ने ली शपथ

जानकारी के मुताबिक, लातूर शहर में मंगलवार को दयानंद कॉलेज ऑफ आर्ट्स के कक्षा 12वीं के छात्रों ने नकल के खिलाफ शपथ ग्रहण की। यह शपथग्रहण प्रिंसिपल शिवाजी गायकवाड़ की मौजूदगी में ली गई। छात्रों ने इस दौरान कसम खाई कि आगामी परीक्षाओं को नकल रहित बनाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए 11 फरवरी से 18 मार्च तक उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षाएं निर्धारित की हैं।

BJP के ‘चुनावी पिटारे’ में दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए क्या है खास? मुफ्त शिक्षा का किया है ऐलान

शपथ के दौरान क्या कहा छात्रों ने?

दयानंद कॉलेज ऑफ आर्ट्स वाइस प्रिंसिपल डॉ. दिलीप नागरगोजे ने छात्रों को शपथ दिलाई। शपथ में बोर्ड परीक्षाओं की पूरी तैयारी करने, परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों से बचने और बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। छात्रों ने दूसरों को अनुचित व्यवहार करने से रोकने और आत्मविश्वास के साथ, तनाव मुक्त होकर और अपने कॉलेज, माता-पिता और शिक्षकों को गौरवान्वित करने के लिए उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए परीक्षा देने की शपथ ली।

राज्य सरकार ने दिया है स्कूलों को निर्देश

बता दें कि राज्य सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे ‘नकल रहित’ परीक्षाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक, स्कूलों को कहा गया है कि 20 से 26 जनवरी तक अपने-अपने स्कूलों में ‘नकल रहित’ परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अभियान चलाएं जिसमें छात्रों को नकल नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाए।