Maharashtra Board HSC Result 2025 Out Date: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE), पुणे सोमवार (5 मई 2025) को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है। बोर्ड की तरफ से रविवार को रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख और समय की घोषणा कर दी। ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सोमवार को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल HSC एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट hscresult.mahahsscboard.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी इसी वेबसाइट पर मिलेगा।
Maharashtra HSC Result 2025: Live Updates
इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट
महाराष्ट्र राज्य बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाला छात्र 5 मई को दोपहर 1 बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org और education.indianexpress.com पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ सकती है। साथ ही डिजीलॉकर के माध्यम से भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
MP Board Result 2025: Live Updates
पहली बार मई के पहले सप्ताह में आएगा रिजल्ट
बता दें कि यह पहला मौका होगा जब महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी कर देगा। बोर्ड की तरफ से ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकी स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए क्योंकि 12वीं के बाद छात्रों को कई अलग-अलग कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
20 लाख के करीब बच्चे इस बार शामिल हुए महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम में
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम में दोनों कक्षाओं के मिलाकर कुल 15 लाख से अधिक बच्चे उपस्थित हुए थे। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी को शुरू हुई थी। यह परीक्षा कुल 9 डिवीज़न – मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, अमरावती, कोल्हापुर, कोंकण में आयोजित की गई थी। इन बोर्ड एग्जाम में 8.10 लाख लड़के हैं और 7 लाख के करीब लड़कियां हैं। इस साल बोर्ड एग्जाम में 37 ट्रांसजेंडर छात्र भी उपस्थित हुए हैं।