नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स जनवरी सत्र 2025 पेपर 2 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार JEE Main 2025 BArch/BPlanning परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

JEE Main 2025 Paper 2 Session One: स्कोरकार्ड देखने के लिए लॉगिन डिटेल

जेईई मेन्स जनवरी सेशन 2025 पेपर 2 के नतीजों का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर देखने के लिए छात्रों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। नतीजे में BArch और BPlanning दोनों पेपर में प्राप्त अंक शामिल होंगे।

JEE Main 2025 Paper 2 Session One: कौन हैं टॉपर्स ?

इस साल BArch में महाराष्ट्र की पटना नील संदेश ने टॉप किया जबकि B Planning में सुनिधि सिंह ने टॉप किया। NTA स्कोर मल्टी-सेशन पेपर में सामान्यीकृत स्कोर होते हैं और एक सत्र में परीक्षा देने वाले सभी लोगों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होते हैं।

पेपर 2A (B.Arch) के लिए, महिला टॉपर महाराष्ट्र की सिद्धि बम्बल हैं, जिन्होंने 99.9977347 का NTA स्कोर हासिल किया। पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) में पुरुष टॉपर कर्नाटक के ध्रुव राहुल पाठक हैं, जिन्होंने 99.9946225 का एनटीए स्कोर हासिल किया है।

JEE Main 2025 Paper 2 Session One: बीआर्क में पंजीकृत उम्मीदवार

परीक्षा के लिए कुल 63,481 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 30,755 महिला उम्मीदवार और 32,726 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। पंजीकृत उम्मीदवारों में से 22,921 सामान्य श्रेणी के, 6,592 ईडब्ल्यूएस, 7,779 एससी, 3,555 एसटी और 22,634 ओबीसी श्रेणी के थे। इसके अतिरिक्त, 215 उम्मीदवार पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के थे।

पेपर 2ए (बीआर्क) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 44,144 थी, जिसमें 21,808 महिला और 22,336 पुरुष उम्मीदवार थे। श्रेणीवार वितरण में सामान्य श्रेणी से 15,307, EWS से 4,754, SC से 5,238, ST से 2,373 और OBC से 16,472 उम्मीदवार शामिल थे। इसके अतिरिक्त, PwBD श्रेणी के अंतर्गत 160 उम्मीदवार उपस्थित हुए।

JEE Main 2025 Paper 2 Session One: बीप्लानिंग में पंजीकृत और उपस्थित उम्मीदवार

परीक्षा के लिए कुल 28,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 12,343 महिला उम्मीदवार और 15,992 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे। पंजीकृत उम्मीदवारों में से 9,569 सामान्य श्रेणी के, 3,069 EWS के, 3,918 SC के, 1,652 ST के और 10,127 OBC श्रेणी के थे। इसके अतिरिक्त, 131 उम्मीदवार PwBD श्रेणी के थे।

पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 18,596 थी, जिसमें 8,132 महिला और 10,464 पुरुष उम्मीदवार थे। श्रेणीवार वितरण में सामान्य श्रेणी से 5,733 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस से 2,290, एससी से 2,535, एसटी से 1,018 और ओबीसी से 7,020 उम्मीदवार शामिल थे। इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के तहत 98 उम्मीदवार उपस्थित हुए।

JEE Main 2025 Paper 2 Session One: जेईई मेन 2025 पेपर 2 सत्र एक का परिणाम कैसे देखें ?

स्टेप 1. जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट के होमपेज पर जेईई मेन 2025 पेपर 2 परिणाम लिंक का चयन करें।

स्टेप 3. लॉगिन उद्देश्यों के लिए अपना जेईई मेन आवेदन संख्या, जन्म तिथि और प्रदर्शित सुरक्षा पिन दर्ज करें।

स्टेप 4. स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें।

JEE Main 2025 Paper 2 Session One: कहां आयोजित हुई थी परीक्षा ?

यह परीक्षा भारत के बाहर 12 शहरों पनामा, दोहा सिटी, दुबई, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत, काठमांडू, अबू धाबी, लागोस और म्यूनिख में भी आयोजित की गई थी।

JEE Main 2025 Paper 2 Session One: कब होगी सेशन 2 की परीक्षा ?

JEE Mains 2025 सत्र 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को हुई थी। उम्मीदवार 25 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से JEE Mains 2025 सत्र 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। NTA के अनुसार, JEE Mains सत्र 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।