भारत के पांच स्कूलों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार (World’s Best School Prizes) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन स्कूलों को अलग अलग कैटेगरी में टॉप-10 की लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस अवार्ड के लिए 250,000 यूएस डॉलर की प्राइज मनी राखी गई है। शॉर्टलिस्ट किए गए पांच स्कूलों में दिल्ली का एक सरकारी स्कूल भी शामिल है। वर्ल्‍ड्स बेस्‍ट स्कूल अवार्ड का आयोजन ब्रिटेन में समाज की प्रगति में स्‍कूलों के योगदान और दुनिया भर में स्कूलों का जश्न मनाने के लिए किया जाता है।

दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के स्कूल रेस में शामिल

बता दें कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार सामुदायिक सहयोग, पर्यावरण कार्रवाई, इनोवेशन, प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाने और स्वस्थ जीवन का समर्थन करने के लिए 5 कैटेगरी में बांटे जाते हैं। 5 भारतीय स्‍कूल इस रेस में शामिल हैं। दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के स्कूल इस रेस में शामिल हैं।

T4 एजुकेशन और द वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज के संस्थापक विकास पोटा ने कहा, “दुनिया भर के स्कूल इन अग्रणी भारतीय संस्थानों और उनके द्वारा विकसित संस्कृति की कहानी से सीखेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों के लिए चुने गए स्कूल कहां पाए जाते हैं या वे क्या पढ़ाते हैं लेकिन सभी में एक बात समान है कि उन सभी में एक मजबूत स्कूल संस्कृति है। उनके लीडर्स असाधारण शिक्षकों को आकर्षित और प्रेरित करना जानते हैं और उत्कृष्ट शिक्षण और सीखने के वातावरण का निर्माण करते हैं।”

ये स्कूल हुए शॉर्टलिस्ट

शॉर्टलिस्ट होने वाले भारतीय स्कूलों में दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी स्थित नगर निगम प्रतिभा बालिका विद्यालय शामिल है। ये सरकारी स्कूल है और शिक्षकों, छात्रों और माता-पिता के बीच की खाई को पाटने के लिए प्रसिद्ध है। वहीं मुंबई का ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये स्कूल छात्रों और आसपास के समुदायों के लिए आशा और संभावना लाता है।

गुजरात के अहमदाबाद स्थित रिवरसाइड स्कूल भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये इंटरनेशनल स्कूल है और अपने अभूतपूर्व शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है।

महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित एक चैरिटी स्कूल स्नेहालय इंग्लिश मीडियम स्कूल ने एचआईवी/एड्स से पीड़ित बच्चों और सेक्स वर्कर परिवारों के बच्चों के जीवन को बदल दिया है। इसे भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के लिए चुना गया है।

मुंबई का एक चार्टर स्कूल शिंदेवाड़ी मुंबई पब्लिक स्कूल (The Akanksha Foundation) लॉकडाउन के बाद अपने छात्रों के जीवन को बदलने के लिए प्रसिद्ध हुआ। इसे भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के लिए चुना गया है। .