Indian Navy INCET Admit Card 2024: भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सरकारी नौकरी 2024 की इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट incet.cbt-exam.in और joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।
Indian Navy INCET Admit Card 2024: कब होगी परीक्षा ? ;
सरकारी नौकरी 2024 के तहत भारतीय नौसेना की नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 27 नवंबर से 29 नवंबर, 2024 तक किया जाएगा और यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी CBT मोड में होगी।
Indian Navy INCET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड के लिए जरूरी डिटेल
भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा 2024 में के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा, जिसके बाद वह अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
Indian Navy INCET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1: भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद ‘INCET-01/2024’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें मौजूद ब्लैंक फील्ड में अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
स्टेप 4: अब आपका भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड में मौजूद डिटेल की जांच करने के बाद इसे डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र के लिए इसका प्रिंट आउट भी निकालकर रखें।
Indian Navy INCET Admit Card 2024: आवश्यक दिशा-निर्देश
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए जाते वक्त परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ अपनी फोटो वाली वैध आईडी प्रूफ ले जाना ना भूलें, जिसमें आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड और वोटर आईडी में से किसी को भी चुन सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर जांच अधिकारी द्वारा मांगने पर आपको अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा। अगर आपकी पहचान संदिग्ध पाई जाती है या पहचान करने में कठिनाई आती है तो आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता है।