79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक बड़ा ऐलान देश के युवाओं के लिए किया है। दरअसल, पीएम मोदी ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” को लॉन्च किया। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि लड़का और लड़की हर युवा उम्मीदवार को मिलेगी। सरकार ने इस योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी है।
क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने?
पीएम मोदी ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा, “15 अगस्त के मौके पर आज देश के नौजवानों के लिए एक खुशखबरी है। आज ही के दिन से मेरे देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना को हम लागू कर रहे हैं। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज ही से लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान बेटे बेटी को 15000 रुपये सरकार के तरफ से दिए जाएंगे। साथ ही जो कंपनियां नये रोजगार देने के अवसर ज्यादा जुटाएंगी उनको भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।”
3.5 करोड़ रोजगार होंगे पैदा
पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही सरकार बेरोजगारी के जिस मुद्दे को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहती है यह योजना उसका भी काट करेगी। इस योजना के तहत युवाओं, छोटे-मझोले उद्यमों (MSMEs), और अलग-अलग सेक्टर्स जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और टेक्नोलॉजी सेक्टर में नौकरियां बढ़ेंगी। इस योजना से न सिर्फ रोजगार पाने वाले बल्कि रोजगार देने वाली कंपनियों को भी लाभ होगा। सरकार ऐसी कंपनियों और बिजनेस को सब्सिडी देगी।
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में जानिए
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत अगले दो सालों में करीब 3.5 करोड़ नई नौकरियों का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी प्राप्त करने वाले नौजवानों बेटे बेटियों को 15000 रुपये दिए जाएंगे। यह पैसा दो किस्त में खाते में ट्रांसफर होगा।
साथ ही सरकार उन कंपनियों और बिजनेस को सब्सिडी के तहत मदद देगी जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी देंगे। यह स्कीम युवाओं, छोटे मोटे उद्यमों MSMEs और अलग अलग सेक्टर्स जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नौकरियों के अवसर पैदा करना है।