हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने कैंडिडेट्स के लिए एक खास तैयारी की है। दरअसल, सीईटी परीक्षा के लिए विभाग ने अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने के लिए फ्री बस सेवा चलाने का ऐलान किया है और इसके लिए एडवांस्ड बुकिंग भी शुरू कर दी है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग उम्मीदवारों को सेंटर तक लाने और वापसी के लिए फ्री बस की सुविधा मुहैया कराएगा।

इस वेबसाइट पर जाकर दर्ज करें जानकारी

जानकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग एग्जाम सेंटर के नजदीकी पॉइंट तक फ्री शटल सेवा का संचालन करेगा। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो उम्मीदवार CET परीक्षा के लिए जाने वाले हैं वह परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hartrans.gov.in पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के लिए उम्मीदवारों को अपनी कुछ जानकारी वेबसाइट पर जाकर देनी होगी।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

कैसे करें एडवांस्ड बुकिंग?

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hartrans.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Advance Booking for CET 2025 पर क्लिक करें।

अब एक फॉर्म ओपन होगा। यहां मागी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और Send पर क्लिक कर दें।

बुकिंग कंफर्म हो जाने के बाद आप उसका प्रिंट आउट जरूर ले लें।

इसके बाद विभाग की ओर से आपको संपर्क कर लिया जाएगा।

अफसर और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

बता दें कि हरियाणा सरकार ने CET परीक्षा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सरकार ने परीक्षा के दिन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारी-कर्मचारी परीक्षार्थियों का हर सम्भव सहयोग करें। किसी भी रूप से परीक्षार्थियों को परेशानी न हो। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।