उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। अभी तक यह कन्फ्यूजन था कि पब्लिक हॉलीडे 24 नवंबर को होगा या फिर 25 नवंबर को, क्योंकि गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस 24 नवंबर को होता है, लेकिन इस मौके पर कम से कम 3 दिन के समागम हर जगह आयोजित होते हैं। ऐसे में यह कन्फ्यूजन था कि यूपी में 24 को छुट्टी होगी या फिर 25 को अवकाश रहेगा। योगी सरकार ने अब साफ कर दिया है कि 25 नवंबर यानी मंगलवार को प्रदेश में पब्लिक हॉलीडे रहेगा।

इस बार सरकार ने बदल दी अवकाश की तारीख

गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के मौके पर 25 नवंबर को यूपी में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 24 नवंबर (सोमवार) को श्री गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस है। इस मौके पर सार्वजनिक छुट्टी रहती है, लेकिन इस बार 24 नवंबर की जगह यूपी में 25 नवंबर मंगलवार को छुट्टी की घोषणा की गई है।

अब नहीं मिलेगी दो छुट्टियां एकसाथ

यूपी सरकार का यह फैसला छात्रों और सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को खासा पसंद नहीं आएगा क्योंकि अगर सरकार 24 नवंबर की छुट्टी देती तो सभी को दो दिन का लगातार अवकाश मिल जाता। 23 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहती और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस का एकसाथ अवकाश मिल जाता। ऐसे में कर्मचारियों और छात्रों की मौज आ जाती, लेकिन सरकार के इस फैसले ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है।

इन राज्यों में भी रह सकती है छुट्टी

बता दें कि गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर न सिर्फ यूपी में बल्कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इन राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद रहने की सबसे ज़्यादा संभावना है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अगर कोई सवाल हो तो वे अपने स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क करें। पंजाब में भी 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश होने की संभावना है।