Ghaziabad School Closed: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के सभी स्कूल कल यानी शनिवार को बंद रहेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है।
प्रेस नोट में कहा गया है कि गाजियाबाद के समस्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, उत्तर प्रदेश मदरसा यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
नोट में आगे कहा गया है कि कार्यालय जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा जनपद गाजियाबाद अवकाश सूची वर्ष सार्वजनिक अवकाशों की तिथियों जो निगोशिएबुल एन्स्मेंट एक्ट 1881 के अधीन होती है की सूची में जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत स्थानीय अवकाशों की सूची में दिनांक 05-04-2025 दिन शनिवार को सीकरी मेला मोदीनगर गाजियाबाद होने के कारण स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उक्त आदेश का कड़ाई का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
400 वर्षों से लगता आ रहा सीकरी मेला
हर वर्ष चैत्र नवरात्रि में गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित श्री महामाया देवी मंदिर में सीकरी मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला करीब 400 वर्षों से लगता आ रहा है। इस मेले में राजस्थान,दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं।
‘वक्फ डिबेट में क्यों नहीं थे राहुल और प्रियंका?’ मुस्लिमों की तरफ से उठ रहे सवाल
इस साल इस ऐतिहासिक सीकरी महामाया देवी मंदिर मेले में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। साथ ही ड्रोन से निगरानी हो रही है।
दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से भी आते हैं श्रद्धालु
मेले में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से भी श्रद्धालु आते हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हापुड़ मार्ग से सीकरी खुर्द आने वाले रजवाहा मार्ग को मुख्य मार्ग बनाया गया है। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण मेला पूरी तरह नहीं लग पाया था। प्रशासन ने स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।
यह भी पढ़ें-