भारत के अरबपतियों की दुनिया एक्सपीरियंस और इनोवेशन का कॉम्बिनेशन है और 14वें M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, देश के दिग्गज उद्योगपतियों से लेकर नए जमाने के युवा उद्यमियों तक, सभी की शिक्षा का सफर काफी अलग और प्रेरणादायक रहा है। तो देर न करते हुए जान लीजिए मुकेश अंबानी से लेकर जेप्टो के फाउंडर तक, किसने कहां तक की है पढ़ाई।
मुकेश अंबानी
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हिल ग्रेंज हाई स्कूल से की और मुंबई विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक किया। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई शुरू की, लेकिन बीच में ही छोड़कर पिता के साथ कारोबार से जुड़ गए।
गौतम अडानी
गौतम अडाणी ने अहमदाबाद के सेठ मोहनलाल नागिंदास विद्यालय से पढ़ाई की, लेकिन 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया। गुजरात विश्वविद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की लेकिन दूसरे वर्ष में पढ़ाई बीच में छोड़ दी और व्यवसाय की ओर रुख किया।
रोशनी नादर मल्होत्रा
एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नादर ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशंस में स्नातक किया और बाद में केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की। उन्हें वहां डीन का डिस्टिंग्विश्ड सर्विस अवॉर्ड मिला।
सायरस पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक सायरस पूनावाला ने पुणे के बिशप स्कूल से पढ़ाई की। बीएमसीसी कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक किया और 1988 में पुणे यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। ऑक्सफोर्ड और मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी ने उन्हें मानद डिग्रियां भी प्रदान कीं।
कुमार मंगलम बिड़ला
कुमार मंगलम बिड़ला ने एचआर कॉलेज से स्नातक किया और लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए। वे चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं और 1995 से आदित्य बिड़ला समूह की कमान संभाल रहे हैं।
नीरज बजाज
नीरज बजाज ने मुंबई के सिडनहैम कॉलेज से बीकॉम और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया।
दिलीप संघवी
सन फार्मा के संस्थापक दिलीप संघवी ने जे. जे. अजमेरा हाई स्कूल से पढ़ाई की और कलकत्ता विश्वविद्यालय से बीकॉम किया।
अज़ीम प्रेमजी
विप्रो के अज़ीम प्रेमजी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की।
नई पीढ़ी के अरबपति
भारत की अमीरों की सूची में अब नई पीढ़ी के स्टार्टअप संस्थापक भी शामिल हो रहे हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है।
शाश्वत नक्रानी – आईआईटी दिल्ली से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की और तीसरे वर्ष में ही भारतपे की सह-स्थापना की।
अरविंद श्रीनिवास – आईआईटी मद्रास से डुअल डिग्री पूरी करने के बाद यूसी बर्कले से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी।
कैवल्य वोहरा – मुंबई में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़कर ज़ेप्टो की स्थापना की।
आदित पालीचा – धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और स्टैनफोर्ड में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की, लेकिन बीच में ही छोड़ दी और ज़ेप्टो शुरू किया।