राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के मद्देनजर दिल्ली में सभी दफ्तर और कंपनियां बंद रहेंगी। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों सहित सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय वोटिंग के दिन बंद रहेंगे ताकि सभी कर्मचारी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर सकें, लेकिन ऐसे में छात्रों के पैरेंट्स के मन में थोड़ा संशय है कि क्या उस दिन शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे? अगर आपके भी मन में ऐसा सवाल है तो यहां आपको उसका जवाब मिल जाएगा।

जामिया का स्कूल सेक्शन 4 फरवरी को भी रहेगा बंद

दरअसल, दिल्ली में चुनाव के दिन विभिन्न स्कूल और कॉलेज मतदान प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं। अधिकतर स्कूलों को इस दिन पोलिंग बूथ में बदल दिया जाता है। हर चुनाव में अपनाई जाने वाली एक नियमित प्रथा के अनुसार, चुनाव के दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं। हालांकि जिन शैक्षणिक संस्थानों को मतदान केंद्र घोषित किया जाता है, उनके लिए चुनाव के एक दिन पहले भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए अवकाश की घोषणा की जाती है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया का स्कूल सेक्शन 5 फरवरी के अलावा 4 फरवरी को भी बंद रहेगा।

स्कूलों में रैली निकलेगी

दिल्ली चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षा उपनिदेशक कल यानी 3 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे प्रभात रैली निकालेंगे। छात्र बैनर और नारे लेकर आस-पास के इलाकों में मार्च करेंगे और निवासियों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 31 जनवरी को, जिला दक्षिण पश्चिम, दिल्ली सरकार के जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली (नजफगढ़) और पश्चिमी दिल्ली (विकासपुरी) के शिक्षा उपनिदेशक को एक नोटिस जारी किया।