Delhi Pollution GRAP Stage IV implemented: दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-IV लागू होने के चलते अब कक्षा 9वीं और 11वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल हाइब्रिड मोड में चलाए जाएंगे। यह व्यवस्था सोमवार से तत्काल प्रभाव से लागू होगी। 13 दिसंबर को दिल्ली का AQI ‘Severe+’ (450 से अधिक) दर्ज किए जाने के बाद GRAP Stage-IV लागू किया गया है।
डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन का आदेश
दिल्ली के डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (DoE) ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है।
क्या है हाइब्रिड मोड?
स्कूल ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कक्षाएं चला सकेंगे
ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प पूरी तरह छात्रों और अभिभावकों की इच्छा पर निर्भर होगा
जहां संभव होगा, वहां ऑनलाइन क्लास की सुविधा दी जाएगी
किन स्कूलों पर लागू होगा आदेश
यह आदेश सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर, NDMC, MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों पर लागू होगा। स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभिभावकों को तुरंत इस बदलाव की जानकारी दें।
GRAP Stage-IV के तहत क्या-क्या पाबंदियां
Stage-IV लागू होने पर आमतौर पर:
निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर रोक
गैर-जरूरी डीज़ल ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर प्रतिबंध
कुछ श्रेणी के वाहनों पर रोक
दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम या कम उपस्थिति की सलाह
बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत
छात्रों की सेहत को प्राथमिकता
हाइब्रिड शिक्षा प्रणाली लागू करने का उद्देश्य छात्रों को खतरनाक प्रदूषण से बचाना और साथ ही पढ़ाई में कोई बाधा न आने देना है। जब तक अगला आदेश जारी नहीं होता, यह व्यवस्था जारी रहेगी।
