देश की राजधानी दिल्ली में 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी हो गया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार (12 नवंबर 2024) को पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी। दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के फॉर्म 28 नवंबर को रिलीज होंगे। इसका अर्थ है कि दाखिला प्रक्रिया इसी तारीख से शुरू हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर विजिट करें।
14 मार्च तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
यह दाखिला प्रक्रिया दिल्ली के प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों (ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी सीटों के अलावा) के लिए होगी। 6 साल से कम उम्र के बच्चे इस प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार, एडमिशन प्रक्रिया और फॉर्म की उपलब्धता 28 नवंबर, 2024 से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 मार्च 2025 तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में पैरेंट्स को 25 रुपए लिए जाएंगे।
दाखिला प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम के अनुसार, लिंक पर विभाग के मॉड्यूल में मानदंड और उनके अंक अपलोड करने की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी।
प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत और फॉर्म की उपलब्धता 28 नवंबर से शुरू होगी। अभिभावकों के पास दिल्ली नर्सरी आवेदन पत्र जमा करने के लिए 20 दिसंबर तक का समय होगा।
बच्चें का विवरण अपलोड करने का समय 3 जनवरी तक का होगा। वहीं बच्चों के मार्क्स अपलोड करने का समय 10 जनवरी तक का होगा।
चयनित बच्चों की पहली सूची (प्रतीक्षा सूची सहित) 17 जनवरी को आएगी। प्रथम सूची को लेकर पैरेंट्स के समाधान 18-27 जनवरी तक लिए जाएंगे।
इसके बाद यदि आवश्यकता हुई तो चयनित नर्सरी छात्रों की दूसरी सूची 3 फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी और प्रवेश प्रक्रिया आधिकारिक रूप से 14 मार्च, 2025 को समाप्त होगी।
लिस्ट में नाम आने के बाद जाना होगा स्कूल में
ये पूरा प्रोसेस एडमिशन के लिए आवेदन का है, जिसके बाद आखिर में बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिलेगा। जिन बच्चों का पहली और दूसरी लिस्ट में नाम आएगा उन्हें मार्च 2025 में एडमिशन दिया जाएगा। जिसकी पूरी जानकारी स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर भी मिलेगी।