दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह लोगों की नींद घातक स्मॉग और घने कोहरे के साथ खुली। राजधानी और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘Severe’ श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य जोखिम गंभीर हो गए हैं। हालात को देखते हुए GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज-IV) को दोबारा लागू कर दिया गया है।

इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के कई इलाकों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। प्रदूषण, ठंड और कोहरे की इस तिहरी मार ने बच्चों की सेहत को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

AQI ‘Severe’ ज़ोन में, विजिबिलिटी बेहद कम

शनिवार रात से ही दिल्ली का AQI खतरनाक स्तर पर बना हुआ है और रविवार सुबह तक हालात और बिगड़ गए।

दिल्ली: AQI Severe के करीब

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम: Very Poor से Severe

कई इलाकों में दृश्यता 50-100 मीटर तक सिमट गई

डॉक्टरों के अनुसार इस स्तर का प्रदूषण अस्थमा, आंखों में जलन, सांस की तकलीफ और बच्चों में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ाता है।

GRAP-4 लागू: आपात प्रदूषण प्रतिबंध

प्रदूषण में अचानक आई तेजी के बाद Commission for Air Quality Management (CAQM) ने GRAP स्टेज-IV लागू करने के निर्देश दिए हैं।

GRAP-4 के तहत संभावित पाबंदियां:

स्कूल-कॉलेज बंद करने का अधिकार

ऑनलाइन या हाइब्रिड क्लासेस की अनुमति

गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक

दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा

BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध

19 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे या नहीं?

फिलहाल 19 जनवरी (सोमवार) को स्कूल बंद करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, यदि AQI में सुधार नहीं हुआ तो, कक्षा 1 से 9 और 11 तक के छात्रों की ऑनलाइन / हाइब्रिड क्लासेस कराई जा सकती हैं और कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षार्थियों को छूट मिल सकती है। यह फैसला दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में लागू हो सकता है

ठंड और विंटर ब्रेक से पहले ही पढ़ाई प्रभावित

दिल्ली में स्कूल पहले ही:

15 जनवरी तक विंटर ब्रेक में बंद रहे

अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण छुट्टियां बढ़ानी पड़ीं

वहीं नोएडा में:

कक्षा 8 तक के स्कूल 16 और 17 जनवरी को बंद रहे

अब GRAP-4 लागू होने से पढ़ाई में एक और रुकावट की आशंका है।

बच्चों की सेहत को लेकर विशेषज्ञों की सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अभिभावकों को सलाह दी है कि, बच्चों को सुबह जल्दी बाहर न भेजें और मास्क का इस्तेमाल कराएं साथ ही गर्म कपड़े और भाप (Steam) का ध्यान रखें और AQI Severe होने पर आउटडोर एक्टिविटी से बचें।

Jansatta Education Expert Conclusion

दिल्ली-एनसीआर इस समय गंभीर प्रदूषण, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। ऐसे में सरकार के सामने बच्चों की सेहत सबसे बड़ी प्राथमिकता है। स्कूल बंद या ऑनलाइन क्लास का फैसला किसी भी समय आ सकता है। यदि अगले 24–48 घंटों में, हवा की गति नहीं बढ़ी और प्रदूषण कम नहीं हुआ तो स्कूलों को पूरी तरह बंद करने या ऑनलाइन मोड पर ले जाने का फैसला लिया जा सकता है। अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट व नोटिस पर नजर बनाए रखें।