दिल्ली होमगार्ड महानिदेशालय (DGHG) ने दिल्ली होम गार्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट homeguard.delhi.gov.in पर दिल्ली होम गार्ड एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई आसान प्रक्रिया का पालन करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
Delhi Home Guard Admit Card 2024: परीक्षा किस मोड में होगी ?
दिल्ली होम गार्ड परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के योग्य माने जाएंगे।
Delhi Home Guard Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?
स्टेप 1: DGHG की आधिकारिक वेबसाइट – dghgenrollment.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध, दिल्ली होम गार्ड एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नए खुले टैब पर अपना लॉगिन डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड में दर्ज डिटेल चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
स्टेप 6: परीक्षा केंद्र के लिए इस एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर रखें।
Delhi Home Guard Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक
Delhi Home Guard Admit Card 2024: एग्जाम पैटर्न
दिल्ली होम गार्ड 2024 परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर, 2024 को किया जाएगा, जो कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट यानी CBT मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा जिसमें उम्मीदवारों को 80 बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र मैट्रिकुलेशन मानक (10वीं कक्षा) का होगा। प्रश्न पत्र की भाषा हिन्दी और इंग्लिश होगी।
Delhi Home Guard Admit Card 2024: चयन प्रक्रिया
दिल्ली होम गार्ड 2024 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अगले चरण शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण (पीएमईटी) के लिए योग्य माने जाएंगे। हालांकि,
भूतपूर्व सैनिकों/पूर्व सीआरपीएफ कर्मियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
