सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवश्यक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे जारी करने के आदेश दे दिए हैं। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज (12 जून) परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। बता दें कि इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने परीक्षा के नतीजों पर स्टे लगा दिया था, जिसके बाद सीबीएसई ने भी 12 जून तक नतीजे घोषित होने पर रोक लगाई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड को नतीजे जारी करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि वह हाईकोर्ट की ओर से लगाए गए स्टे का पालन करेगा और नतीजे 12 जून तक जारी नहीं किए जाएंगे। हालांकि बोर्ड को तय कार्यक्रम के अनुसार 8 जून को परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने थे।
बता दें कि एक याचिका पर सुनवाई करके हुए मद्रास हाईकोर्ट ने 7 जून तक रिजल्ट पर रोक लगाई थी और अगले फैसले तक नतीजे जारी करने पर रोक लगाई थी और बोर्ड को जवाब देने के लिए कहा था। बोर्ड ने 7 मई को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 11 लाख 35 हजार 104 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो कि पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है। इस बार सीबीएसई ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए इस बार कड़े नियम बनाए थे, जिसमें ड्रेस कोड, पेन, पेंसिल को लेकर कई नियम शामिल थे।