केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की देशभर में बोर्ड परीक्षाएं कल (15 फरवरी 2025) से शुरू हो रही हैं। देशभर के 3 हजार से अधिक सेंटर्स पर करीब 44 लाख बच्चे इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं के एग्जाम 4 अप्रैल तक आयोजित होंगे। बोर्ड एग्जाम को लेकर ना सिर्फ सीबीएसई ने बल्कि दिल्ली में मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी खास तैयारी की है। DMRC ने एक बड़ा ऐलान छात्रों के लिए किया है।

टिकट लेने में होगी आसानी

दरअसल, डीएमआरसी ने बोर्ड एग्जाम के लिए जाने वाले छात्रों के लिए कुछ ऐलान किए हैं जो कि स्टूडेंट्स के लिए सेंटर तक पहुंचने के लिए काफी सुविधाजनक होंगे। डीएमआरसी ने ऐलान किया है कि बोर्ड एग्जाम के लिए जाने वाले छात्रों को टिकट कार्यालय मशीन (टीओएम) और ग्राहक सेवा (सीसी) केंद्रों पर टिकट खरीदते समय अपना एडमिट कार्ड दिखाने पर प्राथमिकता दी जाएगी। इससे छात्रों को टिकट लेने में आसानी होगी।

दिल्ली में 3.30 लाख से अधिक छात्र करेंगे यात्रा

बता दें कि 3.30 लाख छात्र और हजारों स्कूल कर्मचारी पूरी दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए यात्रा करेंगे। इस बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) सीआईएसएफ के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सुविधाएं प्रदान करने का ऐलान किया है जिससे कि परीक्षार्थियों की यात्रा सुगम और परेशानी मुक्त हो सके।

स्कूलों में जाकर डीएमआरसी कर्मचारियों ने दी इसकी जानकारी

डीएमआरसी कर्मचारियों ने स्कूलों का दौरा किया है और स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ बातचीत की है। इस दौरान कर्मचारियों ने निकटतम मेट्रो स्टेशनों और छात्रों के लिए उपलब्ध सहायता के बारे में जानकारी दी। डीएमआरसी ने स्कूलों से छात्रों को उनकी यात्रा की योजना बनाने में सहायता के लिए आसान टिकट बुकिंग के लिए क्यूआर कोड के साथ निकटतम मेट्रो स्टेशन का विवरण प्रदान करने वाले पोस्टर प्रदर्शित करने का अनुरोध किया है।

DMRC ने परीक्षा केंद्रों के निकटतम मेट्रो स्टेशनों की एक विस्तृत सूची डीएमआरसी वेबसाइट और आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन पर भी अपलोड की गई है। स्टूडेंट्स उस सूची को देख सकते हैं।