नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई ने पहला आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। सीबीआई ने इस मामले में 13 आरोपियों के नाम लिए हैं।

आरोप पत्र में 13 आरोपियों- नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज शामिल हैं। सीबीआई ने अब तक इस मामले में 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 58 स्थानों पर तलाशी ली है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था- परीक्षा की पवित्रता भंग होने का सबूत नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा रद्द करने की मांग जायज नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चले कि पूरी परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है। इस फैसले के बाद नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई।

सीजेआई ने कहा कि केवल विकल्प 2 और 4 परस्पर अनन्य हैं और एक साथ नहीं हो सकते। इसलिए, आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट के अनुसार भौतिकी के प्रश्न 19 के विकल्प 4 को सही माना जाना चाहिए। सीजेआई ने कहा, ‘रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री के आधार पर इस अदालत द्वारा प्रतिपादित स्थापित सिद्धांतों के आवेदन पर पूरी परीक्षा को रद्द करने का आदेश देना उचित नहीं है।