बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने बिहार बीटीएससी स्टाफ नर्स एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग में कुल 11,389 रिक्तियों को भरने के लिए यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 30 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जारी होंगे।
अलग-अलग शिफ्ट में होगी परीक्षा
बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए जून में आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई थी। उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब, बीटीएससी परीक्षा तिथि अधिसूचना जारी होने के साथ भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। यह परीक्षा 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को 2-2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जबकि 3 अगस्त को यह पेपर सिर्फ 1 ही शिफ्ट में आयोजित होगा।
UGC NET June 2025 Result Date: इस तारीख को जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट, एनटीए ने की घोषणा
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
बीटीएससी स्टाफ नर्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से करीब 4-5 दिन पहले जारी होने की संभावना है। जिन महिला उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार किसी भी तरह की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 06122233081 पर संपर्क कर सकते हैं।
एग्जाम पैटर्न कैसा होगा?
BTSC स्टाफ नर्स भर्ती का एग्जाम पैटर्न कुछ ऐसा होगा। यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप MCQ आधारित होंगे। पेपर में कुल 100 प्रश्न आएंगे और 100 ही नंबर का पेपर होगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
पेपर के सेक्शन- सामान्य ज्ञान (General Awareness), विश्लेषणात्मक योग्यता (Analytical Ability), अंकगणित (Arithmetic), नर्सिंग (Nursing)