सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) की भर्ती के लिए 26 दिसंबर से शुरू होने वाले फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। कुल 3636 कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) की भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह इस परीक्षा में शामिल होंगे। उन उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है।

करीब एक महीना चलेंगे फिजिकल टेस्ट

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करें। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट जरूर निकाल लें। बिना एडमिट कार्ड के कैंडिडेट्स को एग्जाम में शामिल होने की परमिशन नहीं दी जाएगी। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, BSF भर्ती परीक्षा 26 दिसंबर, 2025 से 20 मार्च, 2026 तक होगी।

NDA और CDS एग्जाम 2026 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई करें कैंडिडेट

इन रिक्त पदों के लिए होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के जरिए BSF में कुक, बार्बर, इलेक्ट्रीशियन, धोबी, कारपेंटर, सहित विभिन्न स्किल्ड और अनस्किल्ड पदों के लिए कांस्टेबल ट्रेड की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती कुल 3,588 रिक्त पदों के लिए होगी। इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उन्हें चार चरण की परीक्षा से गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। उसके बाद जो कैंडिडेट वहां पास होंगे उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट के साथ-साथ मेडिकल परीक्षा भी देनी होगी।

PET/PST टेस्ट के लिए लेकर जाएं यह डॉक्युमेंट्स

इस परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स में सबसे अहम और महत्वपूर्ण दस्तावेज जो है वो एडमिट कार्ड है।

एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटो ID प्रूफ (बेहतर होगा कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अपलोड किया जाए)

कैंडिडेट्स को जाति सर्टिफिकेट (ST कैंडिडेट्स के लिए) लाना होगा

गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, लेह और लद्दाख और नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स के कैंडिडेट्स के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गोवा स्टेट। केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी, लक्षद्वीप, दमन और दीव और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स और डोगरा फिजिकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट में छूट के लिए

एक्स-सर्विसमैन (ESM) कैंडिडेट्स को डिस्चार्ज सर्टिफिकेट लाना होगा

पासपोर्ट-साइज़ फोटोग्राफ