BPSC Teacher Exam: बिहार में बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। जिसकी वजह से बिहार आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। यह भर्ती परीक्षा तीन दिन तक (24, 25, 26 अगस्त) चलेगी। पटना रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नजर आ रहे हैं। टीचर भर्ती को लेकर पहली पाली की परीक्षा गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:30 बजे से स्टार्ट हुई थी।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षकों के 1,70,461 पदों के लिए आठ लाख परीक्षार्थी पूरे राज्य में 876 परीक्षा केंद्रों पर भाग ले रहे हैं।
प्राइमरी में 80 हजार शिक्षकों के पद
गुरुवार को पहली कक्षा से 5वीं तक के करीब 80 हजार शिक्षकों के पद के लिए 6,75,000 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसकी वजह से पटना रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखी गई। यहां का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें हजारों छात्र नजर आ रहे हैं। यह भीड़ बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की है।
राज्य में बनाए गए 876 परीक्षा केंद्र
शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 40 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। चूंकि इस भर्ती परीक्षा के लिए बिहार के बाहर के राज्यों से भी आवेदन मांगे गए थे, इसलिए पटना सहित अन्य जिलों में भारी भीड़ जुटी रही।
1,70,461 पदों के लिए कुल आठ लाख उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
टीचर के 1,70,461 पदों पर आठ लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। ऐसे में होटलों में जगह नहीं मिलने और ठहरने की कोई वय्वस्था नहीं होने के कारण उम्मीदवार रेलवे स्टेशनों पर रहने के लिए मजबूर है। इसी वजह से रेलवे स्टेशनों सहित तमाम जगहों पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी जा रही है।
बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन दिन होगा। यह परीक्षा तीनों दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। परीक्षा में आठ लाख कैंडिडेट भाग ले रहे हैं।