बिहार में हेल्थ सेक्टर फील्ड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संविदा के आधार पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।

किस श्रेणी के लिए कितने पद खाली

इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी उन्हें सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य उप-केंद्रों पर आशा और स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों से युक्त प्राथमिक देखभाल प्रदाता टीम का नेतृत्व करना होगा। कुल 4500 पदों के लिए भर्ती निकली है जिसमें से गैरआरक्षित पदों के लिए 979 पद खाली हैं। EWS के लिए 245, एससी के लिए 1243, एसटी के लिए 55, ईबीसी के लिए 1170, बैकवर्ड क्लास के लिए 640 और WBC के लिए 168 पद खाली हैं।

उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री और 2020 के बाद का 6 महीने का कोर्स- सर्टिफिकेट कोर्स इन हेल्थ (सीसीएच) किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

गैर आरक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत पुरुष उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 42 और 45 है, जबकि बैकवर्ड क्लास/आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है और एससी/एसटी के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष है। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के हो जाएगा। कैंडिडेट का सेलेक्शन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इंटरव्यू का शेड्यूल जारी होगा।