साल 2025 के जाते-जाते ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में भीषण ठंड ने दस्तक दे दी है। तापमान में गिरावट के साथ-साथ कोहरे और शीतलहर की वजह से आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों की है। ठंड के कारण कई राज्यों में स्कूलों को बंद किया जा चुका है। इस बीच बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से राजधानी पटना में कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिया गया है।

8वीं से ऊपर की कक्षाओं का बदला समय

इस आदेश के मुताबिक, पटना में 31 दिसंबर 2025 से लेकर 2 जनवरी 2026 तक कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बुधवार को यह आदेश जारी किया। इस आदेश के दायरे में सभी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। हालांकि, पढ़ाई पूरी तरह बाधित न हो इसके लिए आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के संचालन का समय बदल दिया गया है जिसके तहत इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी।

यूपी में भीषण ठंड और कोहरे के चलते 1 जनवरी तक 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किया आदेश

असम के इस जिले में 6 जनवरी तक स्कूल बंद

बिहार के अलावा असम में भी ठंड की वजह से एक जिले में स्थानीय प्रशासन ने 6 जनवरी तक के लिए सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए असम के कामरूप महानगर जिले में सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का ऐलान किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार सुबह तक असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने और हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से की गई सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है, ‘‘ शीतलहर को देखते हुए कामरूप (महानगर) जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और अन्य स्कूलों को 31 दिसंबर 2025 से छह जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्देश दिया है।’’ पोस्ट में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नियमित कक्षाएं सात जनवरी से फिर से शुरू होंगी।

भाषा इनपुट के साथ