बिहार में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के बाद अब होम गार्ड भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, होम गार्ड के 15000 रिक्त पदों को भरने के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती की विस्तृत अधिसूचना 21 मार्च की शाम तक जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है। आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और कैंडिडेट 16 अप्रैल 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार होम गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट ekamaan.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।

12वीं पास करें आवेदन

बता दें कि बिहार होम गार्ड की यह भर्ती पूरी तरह से पक्के पर आधारित होगी। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए और उनकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अच्छी बात ये है कि कैंडिडेट्स को इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों को बस फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और उसके डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा।

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने सीसीई प्रीलिम्स का रिजल्ट किया जारी, कैंडिडेट ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

जिला स्तर पर होगी उम्मीदवारों की भर्ती

यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका प्रदान करती है जो अपने करियर से जूझ रहे हैं और डिफेंस सेक्टर में जाना चाहते हैं। बता दें कि यह भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी। यानी हर जिले के लिए रिक्त पदों की संख्या जारी की गई है और आप जिस किसी भी जिले के निवासी हैं उस जिले की रिक्तियों के आधार पर ही आप आवेदन कर सकते हैं। सबसे अधिक रिक्तियां (1479) पटना में निकाली गई हैं।

किस-किस जिले में कितने पद हैं खाली

जिलारिक्त पदों की संख्या
पटना1479
नालंदा812
भोजपुर511
रोहतास559
बक्सर312
कैमूर/भाबुआ241
गया909
नवादा361
जहानाबाद371
औरंगाबादा217
मुजफ्फरपुर296
वैशाली476
सीतामढ़ी439
सीहोर78
छपरा690
सीवान231
गोपालगंज396
मोतिहारी474
बेतिया311
दरभंगा741
समस्तिपुर731
मधुबनी607
पूर्णिया280
कातिबहर484
अरिया122
किशनगंज280
सहरसा74
सुपौल144
मादीपुरा193
भागलपुर666
बंका294
मुंगेर171
जमुई257
लखीसराय123
शेखीपुरा192
खगरिया111
बेगुसराय422
कुल15000