बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती परीक्षा 2024 को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक की अटकलों के बीच समिति ने इस परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है। साथ ही ये कहा गया है कि जल्द ही इस परीक्षा की नई तारीख भी जारी की जाएगी। बता दें कि बिहार में 4500 रिक्त पदों को भरने के लिए यह परीक्षा 1,2 और 3 दिसंबर को आयोजित होनी थी।
जल्द घोषित होगी नई तारीख
जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होने की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सीएचओ परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया गया। यह परीक्षा राज्य में 4500 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित होनी थी। अब इस परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी तरह की लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।
पटना पुलिस ने की छापेमारी
बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने रविवार को जिले के उन 12 सेंटर्स पर छापेमारी की थी जहां यह परीक्षा आयोजित होनी थी। इन सेंटर्स पर यह पेपर ऑनलाइन ही आयोजित होना था, लेकिन पुलिस को यहां से कुछ गड़बड़ी का जानकारी मिली और इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर इन सेंटर्स को सील कर दिया। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और परीक्षा केंद्रों से जब्त कई वस्तुओं और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
परीक्षा से संबंधित कंटेंट हुआ था वायरल
बता दें कि इस परीक्षा के पहले कुछ संबंधित ऑडियो और वॉट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर जांच करने की बात कही थी। तभी पटना पुलिस ने कुछ सेंटर्स पर छापेमारी की और फिर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होनी थी।