बिहार में इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एलिजिबल छात्र इन दिनों तैयारियों में जुटे हुए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इन स्टूडेंट्स के लिए अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसमें ड्रेस कोड से लेकर बैठने की पूरी व्यवस्था की जानकारी है। बता दें कि बोर्ड ने यह दिशानिर्देश परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किए हैं। इसमें ड्रेस कोड पर खास ध्यान दिया गया है।
जूते-मोजे पर रहेगी पाबंदी
जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को सेंटर पर जूते और मोजे पहनकर आने की परमिशन नहीं मिलेगी। अगर कोई छात्र या छात्रा फिर भी पहनकर आती है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो हवाई चप्पल या खुली सैंडल पहनकर ही परीक्षा देने जाएं। इससे जांच करने में आसानी रहती है।
जारी होने वाला है आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम का शेड्यूल, जानें एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट
कैसा होगा सीट अरेंजमेंट?
एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट्स के लिए सीटिंग अरेंजमेंट भी तय किया गया है। एग्जाम हॉल में हर बेंच पर अधिकतम 2 स्टूडेंट्स को ही बैठने की अनुमित होगी। एक बेंच से दूसरी बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाएगी। इसी आधार पर परीक्षा केंद्र में बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जाएगी। 25 परीक्षार्थियों के लिए 1 इनविजिलेटर की नियुक्ति की जाएगी। हर एग्जाम हॉल में 2 पर्यवेक्षक होंगे।
सेंटर पर इन चीजों को ले जाना होगा प्रतिबंधित
एग्जाम सेंटर पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की परमिशन नहीं होगी। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉज जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंजर वर्जित हैं। सेंटर पर स्टूडेंट्स को सिर्फ अपना वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटो वाली बैंक पासबुक ले जाने की अनुमति होगी।
1 फरवरी से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। 10वीं कक्षा के एग्जाम 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेंगे जबकि 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित होंगी। बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 टाइम टेबल बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं।