यूपी सरकार ने अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 में एक बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद प्रदेश के अंदर सरकारी टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राहत मिलेगी। दरअसल, सरकार ने कुछ विषयों में असिस्टेंट टीचर बनने के लिए बीएड डिग्री की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद कंप्यूटर जैसे विषयों में बिना बीएड के भी अब उम्मीदवार भर्ती हो सकेंगे। यूपी सरकार के इस फैसले से हजारों युवाओं को फायदा होगा। सरकार का ये फैसला 7385 पदों के लिए होने वाली भर्ती पर लागू होगा।

इन विषयों के लिए भी बीएड की अनिवार्यता खत्म

बता दें कि यूपी सरकार ने राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान किया है। यह अनिवार्यता कंप्यूटर विषय के लिए होने वाली भर्ती के लिए खत्म की गई है। इसके अलावा कला विषय में ललित कला में स्नातक (बीएफए) के अभ्यर्थियों के लिए भी बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।

UP Board Result 2025: इंतजार होगा खत्म, जानें यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट की संभावित तारीख, upmsp.edu.in लिंक होगा एक्टिव

बीएड डिग्री धारकों को मिलेगी प्राथमिकता

नई नियमावली के अनुसार, कंप्यूटर सब्जेक्ट में असिस्टेंट टीचर बनने के लिए अब वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बीएड नहीं की है। हालांकि ऐसे उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। हालांकि बीएड को प्रेफरेंशियल क्वालिफिकेशन के रूप में रखा गया है, जिससे बी.एड होल्डर्स को भी प्रायोरिटी दी जा सके।

क्यों इस नियमावली में हुआ बदलाव?

असिस्टेंट शिक्षक भर्ती की नियमावली में किए गए इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह यह है कि 2018 की भर्ती प्रक्रिया में आई समस्या की वजह से यह फैसला लिया गया है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में 1673 पोस्टों में से 1637 पोस्ट खाली रह गई थी। बहुत ही कम कैंडिडेट योग्यता को पूरा कर पाए थे जिस वजह से सरकार ने नियमों में बदलाव किया है ताकि इस तरह की समस्या फिर से ना आए।