नॉर्थ ईस्ट राज्य असम में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। राज्य के कई जिलों में अचानक से बढ़े तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया है। इस बीच असम के कामरूप जिले में प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। सोमवार को जारी एक आदेश के मुताबिक, कामरूप जिले में 24 सितंबर से 27 सितंबर तक सभी स्कूल सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

क्या कहा गया सरकारी आदेश में?

कामरूप के जिला प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी के कारण छात्रों के अस्वस्थ होने और बेहोश होने की विभिन्न घटनाओं के बाद कामरूप मेट्रो के तहत आने वाले सभी स्कूलों को 24 सितंबर से 27 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। इस आदेश के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

तत्काल प्रभाव से लागू हो आदेश

कामरूप जिला प्रशासन ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के जिला मिशन समन्वयक ने आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है। प्रशासन का प्रयास है कि इस कोशिश के जरिए कम से कम स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाया जाए। प्रशासन को इन हालात के बीच स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की घटनाएं सुनने को मिली थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर में रिकॉर्ड तोड़ तापमान में बढ़ोतरी जारी है। सितंबर में इतने अधिक तापमान ने पिछले 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।