नॉर्थ ईस्ट राज्य असम में सोमवार को स्कूलों को बंद रखने का जो आदेश दिया गया था वह सरकार ने एक ही दिन बाद वापस ले लिया है। राज्य सरकार ने भीषण गर्मी के चलते सोमवार को कामरूप और गुवाहाटी जिले में सभी स्कूलों को 4 दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया था जिसे अब सरकार ने वापस लिया है, क्योंकि राज्य में मौसम की स्थिति में बदलाव आया है। इन दोनों जिलों में 25 सितंबर से 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच कक्षाएं फिर से शुरू होंगी।

बच्चों के बीमार पड़ने और बेहोश होने की आई थी खबरें

जिला निकाय ने 20 सितंबर को आदेश दिया था कि असम के कामरूप और गुवाहाटी में अत्यधिक गर्मी के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल 27 सितंबर तक बंद रहेंगे। छात्रों को गर्मी के कारण होने वाले नुकसान से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया था। राज्य के कई जिला स्कूलों में अत्यधिक गर्मी के कारण छात्रों के बीमार पड़ने और बेहोश होने की सूचना मिली है।

इससे पहले बदला गया था समय

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने दोपहर के व्यस्त समय में छात्रों के जोखिम को कम करने के लिए स्कूल के समय में बदलाव का आदेश दिया था। असम के जिला स्कूलों के बदले हुए स्कूल समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थे। इसके अलावा गर्मी के लेवल को देखते हुए स्कूल असेंबली और आउटडोर गतिविधियां भी बंद कर दी गई हैं।

पटना में भी 76 सरकारी स्कूल 26 तक हैं बंद

वहीं दूसरी तरफ बिहार के पटना जिला प्रशासन ने सोमवार को छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 76 सरकारी स्कूलों को 26 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि राजधानी के कई इलाकों में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि “गंगा में बढ़े जलस्तर के कारण पटना जिले के आठ ब्लॉकों में कुल 76 सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।”