असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ADRE परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया है। यह परीक्षा रविवार को राज्य में शांतिपूर्वक आयोजित हो गई। सीएम ने परीक्षा का पहला चरण संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया।

क्या कहा मुख्यमंत्री ने?

सीएम ने अपने ट्वीट में कहा, “ADRE परीक्षा का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। असम सरकार के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता, जिन्होंने बिना किसी समस्या के इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया है। मैं एक बार फिर हमारी युवा पीढ़ी को आश्वस्त करता हूं कि सरकारी भर्ती के मामले में पारदर्शिता हमारी पहचान बनी रहेगी।”

पेपर के लिए बंद हुई थी इंटरनेट सेवा

बता दें कि असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) की तृतीय श्रेणी की लिखित परीक्षा का पहला चरण आज शुरू हुआ। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली। इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही कड़े बंदोबस्त किए हुए थे। जब तक परीक्षा चली तब तक राज्य में इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया था।

सितंबर और अक्टूबर में इन तारीखों पर होगी परीक्षा

बता तदें कि असम ADRE ग्रेड 3 परीक्षा सितंबर में ही 15, 22 और 29 तारीख को आयोजित होनी है। वहीं ADRE ग्रेड 4 परीक्षा 20 और 27 अक्टूबर को आयोजित होगी। ग्रेड 4 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले महीने ही जारी होंगे। ग्रेड 3 और ग्रेड 4 की कुल मिलाकर 12600 रिक्तियों के लिए यह लिखित परीक्षा होगी।