Arvind kejriwal daughter harshita kejriwal: अरविंद केजरीवाल इस समय जेल में बंद हैं। वे 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं अरविंद केजरीवाल की बेल बार-बार खारिज हो जा रही है। इस बीच उनके परिवार के बारे में चर्चा हो रही है। उनकी बेटी हर्षिता भी चर्चा में हैं।
संभावना जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया केजरीवाल की याचिका पर आज गुरुवार को आदेश जारी किया जा सकता है। फैसला आने के बाद पता चलेगा कि केजरीवाल को जेल मिलेगी या बेल। बता दें कि केजरीवाल को शराब नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ऐसी बातें चल रही हैं कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद के लिए शपथ ले सकती हैं। हालांकि अभी तक इस पर किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले 2024 में ऐसी अफवाहें सामने आईं थीं कि केजरीवाल की बेटी हर्षिता आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि केजरीवाल ने उस समय इन बातों को खारिज कर दिया था।
पढ़ाई में पिता की तरह ही नंबर वन रहीं हैं हर्षिता
अरविंद केजरीवाल के परिवार में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, एक बेटा और एक बेटी हैं। हर्षिता बड़ी बेटी हैं। भाई उनसे छोटा है। बता दें कि हर्षिता हमेशा ही पढ़ाई में आगे रही हैं। जानकारी के अनुसार, पिता की तरह हर्षिता भी हमेशा नंबर वन रही हैं। केजरीवाल ने 1985 में आईआईटी जेईई एग्जाम दिया था। उन्हें देश भर में 563वीं रैंकिंग मिली थी। वे आईआरएस अफसर थे। पिता की तरह हर्षिता ने भी आईआईटी की परीक्षा दी और
दिल्ली आईआईटी में लिया एडमिशन
हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद हर्षिता ने गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी भी की। 2020 में आम आदमी पार्टी के लिए कंपनी से छुट्टी लेकर प्रचार किया। वे डोर टू डोर जाकर लोगों को 5 साल का रिपोर्ट कार्ड बांट रही थीं। लोगों का कहना है कि हर्षिता आम आदमी पार्टी के लिए एकबार फिर एक्टिव हो सकती हैं। देखना है कि आज अरविंद केजरीवाल पर क्या फैसला आता है।