AIIMS MBBS Result 2019 Toppers: गुजरात के सूरत में रहने वाले विश्वा हितेंद्र भदौरिया ने एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम 2019 में ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी पर फोकस करने से उन्हें काफी मदद मिली। बता दें कि एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को जारी हुआ।

मां को दिया सफलता का श्रेय: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वा हितेंद्र ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है। उन्होंने बताया कि मैं कोटा स्थित एलन करियर इंस्टिट्यूट में पिछले 2 साल से एम्स 2019 के लिए कोचिंग ले रहा था। मैंने अपनी तैयारी 11वीं और 12वीं के दौरान भी जारी रखी। इसके अलावा इस एग्जाम के लिए मैंने एनसीईआरटी के स्लेबस पर फोकस किया, जिसने एम्स क्रैक करने में मेरी मदद की।

National Hindi News, 12 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

NEET 2019 भी किया था पास: विश्वा हितेंद्र ने नीट 2019 का एग्जाम भी क्रैक किया था। उन्होंने इस एग्जाम में ऑल इंडिया 113वीं रैंक हासिल की थी। बता दें कि NEET 2019 का रिजल्ट पिछले महीने जारी किया गया था।

यह है टॉपर की पढ़ाई का पैटर्न: विश्वा हितेंद्र ने बताया कि वह काफी साधारण तरीके से पढ़ाई करते थे। उन्होंने रूटीन क्लास के बाद रोजाना सिर्फ 5-6 घंटे पढ़ाई की। उनके पिता हितेंद्र भदौरिया एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि मां हाउसवाइफ हैं। विश्वा हितेंद्र की बड़ी बहन सीए कर रही हैं। विश्वा हितेंद्र ने बताया कि मेरा पहला लक्ष्य एम्स दिल्ली से एमबीबीएस कंप्लीट करना है, जिसके बाद भविष्य के बारे में सोचा जाएगा।