अपने प्रोजेक्ट या शोध को सही तरीके से बनाना, इंटर्नशिप हासिल करना, बायोडाटा तैयार करना आदि इनमें प्रमुख समस्या हैं। इन कार्यों के लिए कालेज विद्यार्थियों को कई बार दर-दर की ठाकरें खानी पड़ती हैं। आज हम आपको तीन वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो कालेज के विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होंगी।
सिग्नलहायर : यह एक ऐसी वेबसाइट या टूल है जो लिंक्डइन प्रोफाइल के जरिए ऐसे लोगों तक हमारी पहुंच बनाता है जो हमें इंटर्नशिप या नौकरी दिलाने में सहायता कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप कंपनी के प्रबंधकों आदि के ईमेल प्राप्त कर सकते हैं और उन तक पहुंचकर इंटर्नशिप या नौकरी के लिए बात कर सकते हैं। इसका मुफ्त संस्करण भी उपलब्ध है जिसके जरिए बहुत सारे लोगों से संपर्क किया जा सकता है।
साइ-हब : साइ-हब का पूरा नाम साइंस-हब जो जर्नल या पुस्तक रूप में प्रकाशित सभी वैज्ञानिक ज्ञान को निशुल्क और अप्रतिबंधित रूप से विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाता है। इसकी मदद से विद्यार्थी अपना शोध या प्रोजेक्त पूरा कर सकते हैं। साइ-हब विभिन्न देशों में लाखों विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं, चिकित्सा पेशेवरों, पत्रकारों और जिज्ञासु लोगों को विज्ञान के ज्ञान तक पहुंचने में मदद कर रहा है। साइ-हब का मिशन हर उस बाधा से लड़ना है जो ज्ञान तक खुली पहुंच को रोकती है: चाहे वह कानूनी हो या तकनीकी।
यूड्ली : कालेज पूरा करने के बाद हर विद्यार्थी चाहता है कि उसे एक अच्छी नौकरी मिले। इसके लिए उन्हें साक्षात्कार देना होगा और अच्छा साक्षात्कार देने के लिए विद्यार्थी का संचार कौशल या बात करने का तरीका बेहतर होना चाहिए। यूड्ली संचार कौशल में आपकी कमियों को न केवल बताएगा बल्कि उन्हें सुधारने का तरीका भी बताएगा।
प्रस्तुति : सुशील राघव