क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा है। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा, ‘मेरे बेटे ने दो साल बाद क्रिकेट में वापसी की। उसकी वापसी शानदार रही। पर कप्‍तान चाहते हैं कि वह परफॉर्म भी करे और उसे बैटिंग के‍ लिए सातवें नंबर पर भी धकेल देते हैं। ये क्‍या हो रहा है? आखिर कप्‍तान साबित क्‍या करना चाहते हैं?’

बल्‍लेबाजी क्रम बदले जाने पर खिलाड़ी के मन में सैकड़ों सवाल उठते हैं। इसका खेल पर बुरा असर पड़ता है। वह यहां तक सोचने लगता है कि टीम को उसकी जरूरत भी है या नहीं। कप्‍तान को इन सारी बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। मैंने अशोक मांकड़ जैसे महानतम कप्‍तान के साथ खेला है। मैं जानता हूं कि मैदान में क्‍या सब होता है।

योगराज ने कहा, ‘युवराज को धीमे गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर बोलिंग भी नहीं दी जाती। अगर वह उसे (धोनी को) पसंद नहीं है तो चयनकर्ताओं को साफ-साफ बता दे। अगर युवी से उसकी कोई निजी खुन्‍नस है तो उसे बताना चाहिए। लेकिन ऐसे में तो वह टीम को ही बर्बाद कर रहा है। पूरी दुनिया जानती है कि युवराज ने 2011 के वर्ल्‍ड कप में 11 विकेट लिए थे। अभी भी दुनिया उसे देख रही है।’