बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने चार विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया लेकिन शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारतीय महिला टीम को मंगलवार को इंग्लैंड से कम स्कोर वाले एक करीबी मुकाबले में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी आइसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने संभावना धूमिल पड़ गई। भारत की चोटी की बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझती रहीं जिसके कारण टीम लगातार दूसरे मैच में 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाई।

भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 90 रन बनाए जो उसका विश्व टी20 में न्यूनतम स्कोर भी है। हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। कप्तान मिताली राज ने भी 20 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 33 गेंद खर्च की। इंग्लैंड की तरफ से आफ स्पिनर हीथर नाइट ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मध्यम गति की गेंदबाज अन्या श्रुबसोले ने 12 रन देकर दो विकेट लिए।

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों को भी आसानी से रन नहीं बनाने दिए। एकता ने 21 रन देकर चार और हरमनप्रीत ने 22 रन देकर दो विकेट लिए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर में केवल दस रन दिए लेकिन आखिर में इंग्लैंड 19 ओवर में आठ विकेट पर 92 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा। उसकी तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें टेरी बीमाउंट ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। भारत की यह लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में बांग्लादेश को आसानी से हराने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में पाकिस्तान से डकवर्थ लुईस पद्वति से दो रन से हार गई थी। उसके अब तीन मैच में दो अंक हैं और इससे उसकी नाकआउट में पहुंचने की संभावनाओं को गहरा झटका लगा है।

पूनम यादव की जगह टीम में शामिल की गई एकता बिष्ट ने तीसरे ओवर में ही अनुभवी चार्लोट एडवर्ड्स को आउट करके भारत को सफलता दिलाई लेकिन इसके बाद टेरी बीमाउंट और सराह टेलर ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने इन दोनों को लगातार गेंदों पर आउट करके भारत की उम्मीद जगाई। एकता ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने हरमनप्रीत के नक्शेकदम पर चलते हुए हीथर नाइट और लीडिया ग्रीनवे को लगातातर गेंदों पर आउट करके 12वें ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 62 रन कर दिया। उन्होंने अपने अगले ओवर में नताली साइवर को कवर में मिताली के हाथों कैच कराकर भारतीयों में जोश भरा।

एकता ने सीधे थ्रो पर डेनियल वाइट को रन आउट किया और जेनी गुन भी तेजी से रन चुराने के प्रयास में पवेलियन लौटी लेकिन तब लक्ष्य काफी कम रह गया था। कैथरीन ब्रंट ने 19वें ओवर में वेदा कृष्णमूर्ति पर विजयी चौका लगाया। इससे पहले भारत ने बेहद धीमी और निराशाजनक शुरुआत की। यहां तक वह 14वें ओवर में 50 रन तक पहुंची। कप्तान मिताली राज ने एक छोर संभाले रखा लेकिन वे पूरे समय रन बनाने के लिए जूझती रहीं।

हरमनप्रीत ने आकर रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भारतीय टीम विश्व टी20 में अपने पिछले न्यूनतम स्कोर नौ विकेट पर 93 रन तक भी नहीं पहुंच पाई जो उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 में नाटिंघम में बनाया था। भारत ने आक्रामक सलामी बल्लेबाज वेलास्वामी वनिता का विकेट पहले ओवर में ही गंवा दिया। वे धीमी गेंद पर स्लाग शाट मारने के प्रयास में आसान कैच दे बैठीं। इंग्लैंड का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा और उसकी खिलाड़ियों ने कुछ कैच भी टपकाए लेकिन भारतीय इसका भी फायदा नहीं उठा पाए।

दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने चौथे ओवर में श्रुबसोले की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 20 गेंद पर 12 रन बनाए। मिताली और शिखा पांडेय ने तीसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े लेकिन इसके लिए उन्होंने 40 गेंद खेली जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। नाइट ने शिखा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और इस तरह से हरमनप्रीत ने 12वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा। मिताली भी अगले ओवर में आसान कैच देकर पवेलियन लौट गई। नाइट ने नई बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को नहीं टिकने दिया। हरमनप्रीत ने कुछ अच्छे शाट लगाए लेकिन इससे भी टीम तिहरे अंक में नहीं पहुंच पाई। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय टीम ने सात विकेट पर 96 रन बनाए थे।
स्कोर बोर्ड
भारत : वेलास्वामी वनिता का ग्रीनवे बो नाइट 0, स्मृति मंदाना बो श्रुबसोले 12, मिताली राज का ग्रीनवे बो साइवर 20, शिखा पांडेय का ब्रंट बो नाइट 12, हरमनप्रीत कौर रन आउट 26, वेदा कृष्णमूर्ति बो नाइट 2, झूलन गोस्वामी का टेलर बो श्रुबसोले 2, अनुजा पाटील रन आउट 13, एकता बिष्ट नाटआउट 0, अतिरिक्त 3, कुल (आठ विकेट पर): 90 रन।
विकेट पतन : 1-0, 2-15, 3-44, 4-47, 5-52, 6-65, 7-87, 8-90
गेंदबाजी: हीथर नाइट 4-0-15-3, कैथरीन ब्रंट 4-0-24-0, अन्या श्रुबसोले 4-0-12-2, जेनी गुन 4-0-16-0, रेबेका ग्रुंडी 2-0-14-0, नताली साइवर 2-0-7-1
इंग्लैंड: एडवर्ड्स का वर्मा बो बिष्ट 4, बीमाउंट का पाटिल बो कौर 20, टेलर स्टं वर्मा बो कौर 16, नाइट स्टं वर्मा बो बिष्ट 8, साइवर का मिताली बो बिष्ट 19, ग्रीनवे एलबीडब्लू बो बिष्ट 0, वाइट रन आउट 5, ब्रंट नाटआउट 4, गुन रन आउट 7, श्रुबसोले नाटआउट 5, अतिरिक्त 4, कुल (19 ओवर में, आठ विकेट पर) : 92 रन।
विकेट पतन : 1-10, 2-42, 3-42, 4-62, 5-62, 6-71, 7-79, 8-87
गेंदबाजी: पाटील 4-0-22-0, गोस्वामी 2-0-10-0, बिष्ट 4-0-21-4, गायकवाड़ 4-1-10-0, कौर 4-0-22-2, कृष्णमूर्ति 1-0-4-0