बल्लेबाजों की नाकामी और डींड्रा डोटिन के ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण भारत रविवार (27 मार्च) को यहां वेस्टइंडीज से एक करीबी मुकाबले में तीन रन से हारकर आईसीसी विश्व महिला टी20 चैंपियनशिप से बाहर हो गया। भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह केवल एक जीत दर्ज कर पाया। उसने पिछले तीनों मैच बल्लेबाजों की असफलता के कारण करीबी अंतर से हारे। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी। उसके छह अंक हैं लेकिन उसका रन रेट ग्रुप बी से शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड से थोड़ा कम जबकि पाकिस्तान से बेहतर है जिनके बीच कल ग्रुप का आखिरी मैच खेला जाएगा।

कप्तान स्टीफनी टेलर (45 गेंदों पर 47 रन) और डोटिन (40 गेंदों पर 45 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी से पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले वेस्टइंडीज ने शुरुआती और अंतिम ओवरों में विकेट गंवाने के बावजूद आठ विकेट पर 114 रन बनाये। भारत के लिये हरमनप्रीत कौर ने 23 रन देकर चार और अनुजा पाटिल ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो मैचों में करीबी अंतर से हारने वाली भारतीय टीम दर्शकों के बीच पुरुष टीम की मौजूदगी के बावजूद इसके जवाब में नौ विकेट पर 111 रन ही बना पायी। अनुजा (26), झूलन गोस्वामी (25) और स्मृति मंदाना (22) ने बीच में कुछ उम्मीद जगायी लेकिन आखिर में वेस्टइंडीज ने दबाव में बेहतर खेल दिखाया। डोटिन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर में ही कप्तान मिताली राज का विकेट गंवा दिया। शमिला कोनेल की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गयी। वेदा कृष्णमूर्ति (18) ने टेलर के अगले ओवर में तीन चौके जड़े लेकिन इसके बाद पावरप्ले के बाकी बचे चार ओवरों में केवल छह रन बने। इस बीच वेदा भी पवेलियन लौटी जिन्होंने डोटिन की गेंद पुल करके मिडविकेट पर कैच दिया।

हरमनप्रीत पर भारत को काफी भरोसा था लेकिन पिछले मैचों में जिस तरह से मिताली काफी गेंद खर्च करने के बाद विषम पलों में पवेलियन लौटी आज यही काम इस ऑलराउंडर ने किया। हरमनप्रीत ने 20 गेंदों पर सात रन बनाने के बाद डीप कवर पर कैच थमाया। मंदाना ने अनीसा मोहम्मद पर मैच का पहला छक्का जड़कर रन और गेंदों के बीच अंतर कम किया लेकिन अगले ओवर में ऑफ स्पिनर एफी फ्लैचर की गेंद पर लेट कट को वह अपने विकेटों पर खेल गयी। इसके बाद पांच ओवर तक गेंद सीमा रेखा तक नहीं पहुंची हालांकि अनुजा और झूलन स्ट्राइक रोटेट करती रही। ऐसे समय में अनुजा का शकाना क्विंटन की गेंद पर पगबाधा आउट होना भारत को भारी पड़ा।

भारत को आखिरी दो ओवरों में 20 रन चाहिए थे। झूलन ने टेलर पर छक्का जड़कर उम्मीद जगायी लेकिन अगली गेंद पर वह दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गयी। अंतिम ओवर में दस रन की दरकार थी लेकिन डोटिन के इस ओवर में भारतीय टीम छह रन ही बना पायी और इस बीच उसने तीन विकेट गंवाये।

इससे पहले वेस्टइंडीज के तीन विकेट 26 रन पर निकल गये थे। इसके बाद टेलर और डोटिन ने अगले लगभग 11 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। वेस्टइंडीज ने हालांकि आखिरी 13 गेंदों पर पांच विकेट गंवाये। इनमें से चार विकेट हरमनप्रीत कौर ने हासिल किये। टेलर और डोटिन के अलावा वेस्टइंडीज की कोई भी अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंची।

हरमनप्रीत ने ही टेलर को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। अनुजा पाटिल ने लांग आन पर लंबी दौड़ लगाकर उनका कैच लिया। इसके बाद उन्होंने डोटिन को डीप मिडविकेट पर कैच कराया। इन दोनों ने अपनी पारी में पांच . पांच चौके लगाये। भारत को शुरुआती सफलताएं हालांकि ऑफ स्पिनर अनुजा और बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने दिलायी। अनुजा ने कायोशना नाइट (शून्य) और शकाना क्विंटन (चार)सहित तीन विकेट लिये जबकि एकता ने किफायती गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में केवल 12 रन दिये और सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (छह) के रूप में टीम को पहली सफलता भी दिलायी।

वेस्टइंडीज बल्लेबाजी :
हेली मैथ्यूज बो बिष्ट 06
स्टेफनी टेलर का पाटिल बो कौर 47
किशोना नाइट पगबाधा बो पाटिल 00
सकाना क्विंटेन बो पाटिल 04
डिंड्रा डोटिन का कृष्णमूर्ति बो कौर 45
स्टेसी एन किंग बो पाटिल 02
शिमेन कैम्पबेल का एवं बो कौर 01
मेरिसा एगुलेरा नाबाद 05
शमिला कोनेल बो कौर 00

अतिरिक्त : 04
कुल योग : 20 ओवर में आठ विकेट पर : 114 रन
विकेट पतन : 1 . 16 , 2 . 17 , 3 . 26 , 4 . 103 , 5 . 107 , 6 . 109 , 7 . 109 , 8 . 114

गेंदबाजी :
गोस्वामी 2 . 0 . 13 . 0
बिष्ट 4 . 1 . 12 . 1
पाटिल 4 . 0 . 16 . 3
यादव 4 . 0 . 16 . 0
गायकवाड़ 3 . 0 . 25 . 0
कौर 3 . 0 . 23 . 4
भारत बल्लेबाजी:
मिताली राज का एगुलिरा बो कोनेल 00
स्मृति मंदाना बो फ्लेचर 22
वेदा कृष्णमूर्ति का किंग बो डोटिन 18
हरमनप्रीत कौर का नाइट बो फ्लेचर 07
अनुजा पाटिल पगबाधा बो क्विंटन 26
झूलन गोस्वामी रन आउट 25
शिखा पांडे रन आउट 06
एकता बिष्ट बो डोटिन 01
सुषमा वर्मा का टेलर बो डोटिन 01
पूनम यादव नाबाद 01
राजेश्वरी गायकवाड़ नाबाद 00

अतिरिक्त 04
कुल : 20 ओवर में, नौ विकेट पर : 111
विकेट पतन : 1-1, 2-22, 3-39, 4-62, 5-93, 6-104, 7-105, 8-110, 9-110

गेंदबाजी
कोनेल 4-1-15-1
टेलर 2-0-23-0
डोटिन 4-0-16-3
अनीसा मोहम्मद 3-0-23-0
फ्लेचर 4-0-15-2
क्विंटन 3-0-19-1