कश्मीर और पंजाब में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजंसी आइएसआइ की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। इस स्थापित तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए आइएसआइ भाड़े के आंतकियों को प्रशिक्षण से लेकर हथियार तक देती आई है और उन्हें सीमा पार करवा कर कश्मीर में आतंकवाद फैलाती रही है। अब यह भी सामने आ गया है कि आइएसआइ कश्मीर में आतंकवाद को स्वदेशी आंदोलन का रंग देने की रणनीति पर काम कर रही है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

यह चिंता की बात ज्यादा इसलिए भी है कि इसके लिए वह पढ़ाई के लिए कश्मीर से पाकिस्तान जाने वाले नौजवानों का इस्तेमाल कर रही है। इस साजिश का खुलासा पिछले कुछ समय में आतंकवादी अभियानों में मारे गए कुछ नौजवानों के बारे में गहराई से की गई छानबीन के दौरान हुआ। गौरतलब है कि पाकिस्तान से पढ़ कर सत्रह कश्मीरी नौजवान घाटी लौटे थे और फिर वे वहां आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गए। ये सभी वैध दस्तावेजों के आधार पर पाकिस्तान गए थे और वहां के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे। खुफिया एजंसियों, सेना और कश्मीर के स्थानीय प्रशासन के लिए यह गंभीर चिंता का विषय इसलिए भी है कि बड़ी संख्या में कश्मीरी नौजवान अभी भी पाकिस्तान के शिक्षण संस्थानों में तालीम ले रहे हैं।

पिछले दो दशकों से कश्मीरी नौजवान इंजीनियरिंग, चिकित्सा जैसे पाठ्यक्रमों और उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण पाकिस्तान के शिक्षा संस्थानों में रूस या अन्य देशों यहां तक कि भारत के मुकाबले भी फीस अपेक्षाकृत कम होना बताया जाता है। फिर, वहां का माहौल भी कश्मीरियों को ज्यादा मुफीद लगता है। मुसलिम देश होने की वजह से वहां कश्मीरियों को बाहरी भी नहीं समझा जाता। इससे कश्मीरी विद्यार्थियों के भीतर असुरक्षा का भाव भी पैदा नहीं होता।

लेकिन पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों का पढ़ने जाना भारत के लिए बड़ा संकट बन गया। पता चला कि वहां से लौटे छात्र आतंकी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। यह तो सामने आ ही चुका है कि कुछ अलगाववादी संगठन भी कश्मीरी छात्रों को पाकिस्तान में दाखिला दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। इसका खुलासा राष्ट्रीय जांच एजंसी (एनआइए) पहले ही कर चुकी है। जांच में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान के मेडिकल कालेजों में सीटें मुहैया करवाने के लिए हुर्रियत के कुछ नेता पैसे लेते थे और इस पैसे का इस्तेमाल घाटी में आतंकी वारदात में किया जा रहा था।

इसमें तो कोई संदेह नहीं रह जाता है कि आइएसआइ पाकिस्तान में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रही है। इनके जरिए वह नए सिरे से घाटी में भारत विरोधी आंदोलन खड़ा करने और आतंकी वारदात को अंजाम देने की कोशिशों में जुटी है। हालांकि सरकार दावा करती रही है कि कश्मीर घाटी से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिए जाने के बाद से वहां आतंकी घटनाओं में कमी आई है। पर जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखती है। आए दिन होने वाले आतंकी हमले बता रहे हैं कि आतंकी गुट अब भी पहले की तरह ही सक्रिय हैं, कई और आतंकी गुट खड़े हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों में इनका जाल फैल गया है। यह सही है कि सीमा पर कड़ी चौकसी के कारण घुसपैठ कम हुई है, पर उसका तोड़ आइएसआइ ने कश्मीरी युवकों को अपने जाल में फंसा कर निकाल लिया है। ऐसे में कश्मीरी नौजवानों को पाकिस्तान के चंगुल से बचाना भारत के लिए कम बड़ी चुनौती नहीं है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा संपादक की पसंद समाचार (Editorspick News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 03-05-2022 at 07:28 IST