इन दिनों रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु की टीम के खिलाड़ी क्रिकेट पिच के अलावा डांस फ्लॉर पर भी अपना जौहर दिखाने से नहीं चूकते। इन दिनों डांस करने के मामले में कोहली सबसे आगे चल रहे हैं। जी हां, अब तक आपने कई वीडियो में कोहली को डांस करते देखा होगा। लिहाजा अब एक और वीडियो उनका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल मजेदार भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। वो भी पूरे जोशीले अंदाज में। जैसे वे क्रिकेट मैदान में अपना जलवा बिखरते हैं ठीक वैसे ही वे इस वीडियो के डांस में भी अपना जौहर बिखेर रहे हैं।

What a masterclass by these two last night @virat.kohli @chrisgayle333 #amazing..#viratkohli you are above world class#hatsoff👏👏 #bhangrafromlastseason #goodmemories #endbande ✌✌ @royalchallengersbangalore @bhangraempire

A video posted by Mandeep Singh (@mandeeps12) on

रॉयल चैलेंजर्स की टीम के ये दो खिलाड़ी पिच से बाहर आकर अपने फुरसत के पलों को डांस के जरिए एंजॉय करते काफी नजर आते हैं। कोहली के अलावा सरफराज खान, मंदीप सिंह जैसे प्‍लेयर को पता है कि पार्टी में डांस का आनंद कैसे उठाया जाए। कुछ दिनों पहले गेल के वापस लौटने पर जश्‍न में टीम के कप्‍तान विराट कोहली और क्रिस गेल ने एक पार्टी में जमकर डांस किया था।

अब आईपीएल में किंग्‍स एलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच के बाद मंदीप ने दोनों प्‍लेयर को एक वीडियो के जरिये बधाई दी है। हालांकि यह वीडियो क्लिप पिछले सेशन का बताया जा रहा है। जिसमें गेल, कोहली और मंदीप आरसीबी के लॉकर रूम में जमकर भांगड़ा डालते नजर आ रहे हैं।